Move to Jagran APP

Liger के फ्लॉप होने के बाद को-प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने सोशल मीडिया से लिए ब्रेक, कहा- ‘जियो और जीने दो’

Liger पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही औंधे मुंह आ गिरी है। अब फिल्म के फ्लॉप होने के बाद लाइगर की को-प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 04 Sep 2022 04:24 PM (IST)
Hero Image
Liger After flop of Liger co producer Charmi Kaur took a break from social media.
नई दिल्ली, जेएनएन। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होग चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स और लाइगर की स्टार कास्ट ने फिल्म को खूब प्रमोट किया था लेकिन फिल्म लोगों को सिनेमाघरों में नहीं खींच सकी और लाइगर बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। साथ ही इस फिल्म को आलोचकों से भी नकारात्मक समीक्षा मिली थी।

अब लाइगर के फ्लॉप होने के बाद फिल्म की को-प्रोड्यूसर चर्मी कौर ने सोशल मीडिया पर डिटॉक्स पर चली गई हैं। लाइगर की सह-निर्मिता, चार्मी कौर ने 4 सितंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर सोशल मीडिया से अपने ब्रेक लेने की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, चिल दोस्तों! बस सोशल मीडिया से एक ब्रेक। पूरी कनेक्ट के साथ एक बड़ा और बेहतर वापस उछाल देगा... तब तक, जियो और जीने दो।

यहां देखें पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की कहानी एक स्ट्रीट फाइटर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो अपनी मेहनत और जश्न से एमएमए चैंपियन तक का सफर तय करता है। फिल्म में अनन्या पांडे ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई है। जबकि राम्या कृष्णन ने उनकी मां का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और विशु रेड्डी के बीच धमाकेदार फाइट सीन्स नजर आएं हैं।

इस फिल्म में दिग्गज बॉक्सिंग चैंपियन और हॉलीवुड अभिनेता माइक टायसन भी कैमियो किया है। पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है।

आपको बता दें, इस फिल्म के रिलीज होने से पहले विजय देवरकोंडा ने कई मीडिया इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर बायकॉट हो रही फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लोगों को पसंद नहीं है तो वो फिल्म ना देखें। उनकी ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी।