Liger: लोगों पर चढ रहा है विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की ‘लाइगर’ का जादू, सबूत है ये वीडियो
Liger विजय देवरकोंडा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लाइगर के डेब्यू करने जा रहा हैं। इस फिल्म में वो एक फाइटर की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से मेकर्स काफी जोर-शोर से लाइगर का प्रमोशन कर रहे हैं।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 08:49 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Liger: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही मेकर्स ने काफी जोर-शोर से लाइगर का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसी बीच लाइगर प्रमोशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो में विजय फैंस की वाट लगाते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, लाइगर की पूरी स्टार कास्ट रविवार को मुंबई स्थित एक मॉल में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। जहां लोग अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या पहुंचे थे। जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल में क्राउड से खचा-खच भरा हुआ दिख रहा। साथ ही एक टीवी स्क्रीन पर लाइगर का सॉन्ग वाट लगा देंगे भी सुना दे रहा है, जिसको सुनने के बाद फैंस बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। इस वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
यहां देखें वीडियो
एक्शन मोड में नजर आए विजय देवरकोंडाहाल ही में लाइगर का धमाकेदार ट्रेलर रिलजी किया गया था। लाइगर के इस ट्रेलर में विजय देवरकोंडा की कहानी से थोड़ा रुबरु कराया गया है, जो फिल्म में उनके स्ट्रगल और फाइटर बनने के अनोखे सफर पर ले जाता है। ट्रेलर में विजय का लुक और एक्शन दोनों ही इंप्रेसिव हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आने वाला है।
आपको बता दें, पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर की कहानी फाइटर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। विजय देवरकोंडा मुंबई की सड़कों पर बॉक्सिंग शुरू कर एमएमए चैंपियन तक का सफर पूरा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी लाइगरपुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म 25 अगस्त को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।