Lisa Marie Presley Death: ‘आसान नहीं थी लिसा की जिंदगी’, शोक में डूबे सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
Lisa Marie Presley Death सिंगर लिसा मैरी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके जाने से चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है और हॉलीवुड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हालीवुड सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ बिताए लम्हे को याद कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Anil PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन: Lisaarie Presley Death: लिसा अपने गानों को लेकर यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर थीं। ऐसे में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई उनकी मौत से चाहने वालों को सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और चाहने वाले लगातार पोस्ट कर अपना दुख बयां कर रहे हैं। कुछ सेलिब्रिटी उनके साथ बिताए पल याद कर रहे हैं तो कुछ उनकी जिंदगी की कठिनाइयां बयां कर रहे हैं।
हॉलीवुड सितारों ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस लेह रेमिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "लीसा की जिंदगी आसान नहीं थी। अब उन्हें उनके बेटे और पिता के साथ दफनाया जाएगा। वहीं "द सनशाइन पंपकिन सिंगर बिल्ली कॉरगन ने अपने पोस्ट में लिखा, "ये दिल तोड़ देने वाली खबर है। इसका दुख बयां नहीं किया जा सकता। मैं पास अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।"वहीं एक्टर जॉन ट्रैवोल्टा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,"लीसा बेबी गर्ल आई एम सो सॉरी, मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा पर मुझे पता है तुम मुझे फिर मिलोगी।"सॉन्ग राइटर लींडा थॉम्पसन ने लिखा, "ये खबर सुनकर मेरा दिल बहुत दुखी है।"
सिंगर के निधन से दुखी हुए स्टार्स
फैशन डिजाइनर डोनटैला वर्सेस ने इंस्टा अकाउंट पर लिखा, "मैं वो समय कभी नहीं भूल सकता जो हम दोनों ने साथ बिताया है।" एक्टर ओक्टिविया स्पेन्सर ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत दुख की बात है कि हमने लीसा मैरी प्रेस्ले के रूप में एक और महान कलाकार को खो दिया। भगवान उनके चाहने वालों को ये दुख सहने की शक्ति दें।" गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल से भी लीसा को याद करते हुए लिखा, "लीसा की अचानक हुई मौत ने हमें चौंका दिया है।" बता दें कि आखिरी बार लीसा मंगलवार को आयोजित हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ही नजर आई थीं।
कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
एक्टर और सिंगर कॉरी फैल्डमैन ने लिखा, "जब उनका माइकल जैक्सन से तलाक हो रहा था, तब घंटों हम बात किया करते थे।"मिस्टर फैल्डमैन लिखते हैं, "ये एक भयानक ट्रैजेडी के साथ हुआ बड़ा नुकसान है। वो बहुत सुंदर और पावरफुल वुमन थीं जो अपने रूल्स खुद बनाती थीं।"बता दें कि गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद लीसा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया।
यह भी देखें: Lisa Marie Presley Death: माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी थीं लीसा, डेब्यू एल्बम से ही बन गई थीं स्टारयह भी देखें: Lisa Marie Presley Death: मशहूर गायिका लिसा प्रेस्ली का 54 साल की उम्र में निधन, गोल्डन ग्लोब में आई थीं नजर