Emmy Awards 2022 Winners Highlights: स्क्विड गेम फेम Lee Jung-Jae बेस्ट एक्टर, जेनडाया बेस्ट एक्ट्रेस और सक्सेशन बेस्ट सीरीज
LIVE 74th Primetime Emmy Awards 2022 Winners List: एमी अवॉर्ड्स अमेरिकन टीवी के सबसे बड़े पुरस्कार समारोहों में शामिल हैं। अवॉर्ड समारोह में टीवी शोज कई श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए फाइट करते हैं। इस बार एमी अवॉर्ड्स माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित किये गये।
Emmy Awards 2022 Winners LIVE: 74वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में स्थित माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया गया। सितारों से सजी ये शाम बहुत ही शानदार रही। एक तरफ जहां रेड कार्पेट पर जेंडया और अमांडा जैसे सितारों ने अपने ग्लैमरस लुक से चार चांद लगाए तो वहीं मंच पर मौजूद अवॉर्ड नाइट में प्रेजेंटर्स ने भी मंच पर आकर लोगों को खूब हंसाया। 25 नॉमिनेशन के साथ जहां एचबीओ के सक्सेशन ड्रामा सीरीज को जहां बेस्ट सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो वहीं 14 नॉमिनेशन के साथ एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रचने वाली कोरियन सीरीज के Lee Jung-jae को बेस्ट लीड एक्टर अवॉर्ड मिला। एमी अवॉर्ड विनर केनान थॉम्पसन ने इस शानदार अवॉर्ड्स नाइट में अपनी होस्टिंग से लोगों को खूब हंसाया। इसके अलावा सितारों से जगमगाती इस दिलचस्प शाम को और क्या हाइलाइट्स रही, उसके लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें:
अमांडा सेफ्राइड ने अवॉर्ड के साथ दिए पोज
द ड्रापआउट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड जीतने वाली अमांडा सेफ्राइड ने रेड कारपेट पर अपने एमी अवॉर्ड के साथ पोज किए। इस दौरान वह काफी खुश नजर आईं।
Congrats to @AmandaSeyfried, who takes home the #Emmy for Outstanding Lead Actress in a Limited or Anthology Series or Movie for @TheDropoutHulu! 😍🌟 #Emmys2022 pic.twitter.com/9OokjA5WTI
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
प्रेजेंटर मारिस्का ने क्रिस मेलोनी ने किया लोगों को हंसाकर लोटपोट
एमी अवॉर्ड्स शाम की प्रेजेंटर मारिस्का और क्रिस मेलोनी ने मंच पर अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हुए इस शाम को और भी शानदार बना दिया।
Presenters @Mariska and @Chris_Meloni tackled the #Emmys, Law and Order style! 😎⚖️ #Emmys2022 pic.twitter.com/eVpjka2tMm
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
यूफोरिया एक्ट्रेस जेंडया ने किया सबका शुक्रिया
जेंडया ने सीरीज यूफोरिया सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का एमी अवॉर्ड स्वीकार करते हुए हर किसी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, मैं बस हर किसी का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने अपनी कहानी मेरे साथ शेयर की। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने भी रुए के किरदार से प्यार किया और उसे स्वीकार किया।
Two-time #Emmy winner @Zendaya!!! 😍 Congratulations on a second career win for Lead Actress in a Drama Series for @EuphoriaHBO! #Emmys2022 pic.twitter.com/O6FEKmFfbS
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
इन सितारों ने प्रेजेंट किए अवॉर्ड्स
रेजिनाहॉल, मौली शेनन, वैनेसा बायर, एंजेला बैसेट, एरियाना डी बोस, टैरोन एगर्टन एमी अवॉर्ड्स शाम के प्रेजेंटर रहे, जिन्होंने अवॉर्ड नाइट में मंच पर मस्ती की।
Presenters @MoreReginaHall, Molly Shannon, @VanessaBayer, @ImAngelaBassett, @ArianaDeBose, @TaronEgerton, and Paul Walter Hauser brought the laughs to the #Emmys stage! 🤩 #Emmys2022 pic.twitter.com/xv2dDiWeif
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
Succession को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज अवॉर्ड
एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट में ड्रामा सीरीज Succession ने 25 अलग कैटेगरी में अपनी जगह बनाई थी और अब Succession को बेस्ट ड्रामा सीरीज एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
A win for Waystar Royco! Congratulations to @Succession (@HBO/@HBOMax), which snags the #Emmy for Outstanding Drama Series! 🏙 #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/gZfignMQLa
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
टेड लासो को मिला बेस्ट कॉमेडी सीरीज
टेड लासो को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस सीरीज के साथ बट एलीमेंट्री, बैरी, कर्ब योर उत्साह, हैक्स, द मार्वलस मिसेज मैसेल, ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग और व्हाट वी डू इन द शैडो नॉमिनेशन में शामिल थे।
It’s a win for the Greyhounds! Congratulations to @TedLasso (@AppleTVPlus), which wins the #Emmy for Outstanding Comedy Series for the second consecutive year! ⚽️ 🐾 #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/ZKRtVpHcq7
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
व्हाइट लोटस को मिला बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड
बेस्ट लिमिटेड या एंथोलोजी कैटेगरी में व्हाइट लोटस को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड मिला। डोपेसिक, द ड्रॉपआउट, इन्वेंटिंग अन्ना और पाम एंड टॉमी भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल थे।
'स्क्विड गेम' एक्टर ली जंग जे को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला
कोरियन सीरीज स्क्विड गेम के एक्टर ली जंग जे को इस ड्रामा सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Player 456 gets the gold! Lee Jung-jae wins a first career #Emmy for Outstanding Lead Actor in a Drama Series for @SquidGame (@Netflix)! 🦑 #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/qlkK3ae2gO
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
ह्वांग डोंग-ह्युक को ड्रामा सीरीज के लिए मिला अवॉर्ड
ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम के लिए ह्वांग डोंग-ह्युक को उनके आउट स्टैंडिंग डायरेक्शन के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया।
It’s a wrap! Hwang Dong-hyuk wins the #Emmy for Outstanding Directing for a Drama Series for @SquidGame (@Netflix)! 💥 #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/6uVjUMCwIi
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
एक्ट्रेस जीन स्मार्ट ने कॉमेडी सीरीज के लिए जीता अवॉर्ड
जीन स्मार्ट ने कॉमेडी सीरीज हैक्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
Jean Smart strikes gold and wins a second consecutive #Emmy for Outstanding Lead Actress in a Comedy Series for Hacks (@HBOMax/@HBO)! 🎰 #Emmy #Emmys2022 pic.twitter.com/MueNnJvQ9w
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
भारतीय मूल के अभिनेता हिमेश पटेल ने भी की शिरकत
भारतीय मूल के अभनेता हिमेश पटेल ने भी पहली बार एमी अवॉर्ड्स 2022 में शिरकत की। 74वें एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले हिमेश पटेल रेड कारपेट पर ब्लैक शर्ट, पैंट और बोटाय के साथ प्रिंटेड सूट में काफी हैंडसम लगे।
जेंडया को ड्रामा सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला
यूफोरिया के लिए जेंडया ने ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस एमी अवॉर्ड जीता।
Cheers to @Zendaya, who wins the #Emmy for Outstanding Lead Actress in a Drama Series for @EuphoriaHBO! The actress also won the statuette in 2020! 💛✨ #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/1HwG9smBdH
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
एमी अवॉर्ड्स को स्वीकार करते हुए रो पड़ीं लिजो
अमेरिकी सिंगर लिजो के वॉच आउट फॉर द बिग ग्रर्ल्स ने प्रतियोगिता सीरीज में एमी अवॉर्ड जीता। इस अवॉर्ड को स्वीकार करते हुए लिजो काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा, जब मैं एक छोटी लड़की थी तो मैं बस खुद को मीडिया में देखना चाहती थी।
जॉन लीजेंड ने अपने गानों से मेमोरियल शाम में बांधा समां
एमी अवॉर्ड्स नाइट के मेमोरियल सेक्शन में इंडस्ट्री से जुड़े उन लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, जिन्हें पिछले एक साल में हमने खोया। जॉन लीजेंड ने अपने गानों से उन्होंने बेट्टी व्हाइट, बॉब सागेट, जेम्स कैन, डेविड वॉटनर, ऐनी हेचे, पॉल सोरविनो, सिडनी पोइटियर, पीट स्कोलैप, योको शिमाडा, बर्ट मेटकाफ, जे सैंडरिक, जॉन बोमन, जैक नाइट, ड्वेन हिकमैन, टोनी डॉव, रोजर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कॉमेडी सीरीज में लीड एक्टर के लिए जेसन सुदेइकिस ने जीता दूसरा अवॉर्ड
जेसन सुदेइकिस के एपल टीवी प्लस की टेडलासो कॉमेडी सीरीज के लिए दूसरी बार लीड एक्टर के तौर पर एमी अवॉर्ड जीता।
This Diamond Dog wins another #Emmy! Congrats to @JasonSudeikis on a second consecutive win for Outstanding Lead Actor in a Comedy Series for @TedLasso (@AppleTVPlus)! 🐶💎 #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/5KZo7sVLlc
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
जेरोड कारमाइकल को मिला बेस्ट राइटर का अवॉर्ड
जेरोड कारमाइकल को उनके जेरोड कारमाइकल: रोथानिएल के लिए वैरायटी स्पेशल में बेस्ट राइटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
The #Emmy for Outstanding Writing for a Variety Special goes to Jerrod Carmichael for Jerrod Carmichael: Rothaniel (@HBO/@HBOMax)! Congratulations! 💫 #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/XekKOX9g4z
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर दिखा स्टार्स का शानदार अंदाज
एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर केरीवाशिंगटन, मौली शैनन, पॉल रु सहित कई सितारे शानदार लुक में दिखाई दिए।
Loving these stunning #Emmys red carpet looks from @AyoEdebiri, @KerryWashington, Molly Shannon, @RuPaul, and @MichelleVsage! #Emmys2022🤩🌟 pic.twitter.com/6jcXQavo77
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 12, 2022
माइक व्हाइट को बेस्ट डायरेक्शन के लिए मिला अवॉर्ड
माइक व्हाइट को व्हाइट लोटस के लिए बेस्ट डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
And the #Emmy for Outstanding Directing for a Limited or Anthology Series or Movie goes to Mike White for The White Lotus (@HBO/@HBOMax)! Bravo! 🔥 #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/pHfI2GWsBh
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
वॉच आउट फॉर द बिग ग्रर्ल्स के लिए 'लिजो' ने जीता एमी अवॉर्ड
वॉच आउट फॉर द बिग ग्रर्ल्स के लिए लिजो को बेस्ट रियलिटी प्रतियोगिता कार्यक्रम के लिए एमी पुरस्कार से नवाजा गया।
It’s about dang time! 🎶 @Lizzo’s #WatchOutfortheBigGrrrls (@PrimeVideo) wins the #Emmy for Outstanding Competition Program! #Emmys #Emmys2022 pic.twitter.com/fh1oLoV3bw
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 13, 2022
ब्रेट गोल्डस्टीन ने कॉमेडी सीरीज के लिए जीता अवॉर्ड
एक्टर ब्रेट गोल्डस्टीन ने टेड लासो के लिए एमी 2022 में कॉमेडी सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीता। उनके अलावा इस कैटेगरी में एंथोनी कैरिगन, तोहेब जिमो, निक मोहम्मद, टोनी शल्हौब, टायलर जेम्स विलियम्स, हेनरी विंकलर, और बोवेन यांग जैसे नाम शामिल हैं।
स्क्विड गेम के सितारों ने जंग-जे और जंग हो-योन दिखे मंच पर
कोरियन सीरीज स्क्विड गेम के स्टार्स जंग-जे और जंग हो-योन ने अपनी मौजूदगी से एमी अवॉर्ड्स 2022 के मंच पर चार चांद लगाए। उन्होंने वैराइटी स्केच सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड्स प्रेजेंट किए।
Jennifer Coolidge को इस फिल्म के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज को द व्हाइट लोटस के लिए एंथोलोजी सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
ड्रापआउट लिए अमाडा सेफ्रेड ने जीता एमी अवॉर्ड
अमाडा सेफ्रेड ने लिमिटेड और एंथोलोजी सीरीज ड्रापआउट के लिए दूसरे नॉमिनेशन को पछाड़कर बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता। इस कैटेगरी में उनके अलावा टोनी कोलेट, जूलिया गार्नर, लिली जेम्स, सारा पॉलसन, मार्गरेट क्वाली नॉमिनेशन में थे।
जॉन ओलिवर ने वैरायटी टॉक सीरीज के लिए जीता एमी अवॉर्ड
लास्ट वीक टुनाइट के लिए जॉन ओलिवर ने वैरायटी टॉक सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड जीता।सेलेना गोमेज और स्टीव मार्टिन ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया। इसके अलावा द डेली शो विद ट्रेवर नूह, लेट नाइट विद सेठ मेयर्स द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट को नॉमिनेशन मिला।
अपनी बेटी एला के एमी अवॉर्ड अटेंड करने पहुंचे बेन स्टिलर
कॉमेडियन एक्टर बेन स्टिलर अपनी बेटी एला के एला के साथ 74वें एमी अवॉर्ड्स को अटेंड करने के लिए पहुंचे। इस दौरान ब्लैक सूट में वह काफी डैशिंग लगे।
74वें एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर नजर आए ये सितारे
74वें एमी अवॉर्ड्स को अटेंड करने के लिए लॉस एंजेलिस कैलीफोर्निया के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में कई सितारे पहुंचे। जिनमें बैरी विलियम्स, माइक लुकिनलैंड, सुसान ऑलसेन, क्रिस्टोफर नाइट और ईव प्लंब सहित कई सितारों के नाम शामिल हैं।
Succession सीरीज के लिए इस एक्टर को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
25 अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन के साथ एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रचने वाली एचबीओ की Succession के लिए मैथ्यू मैकफैडेन को बेस्ट सपोर्टिंग के लिए एमी अवॉर्ड मिला।
And the #Emmy for Outstanding Supporting Actor in a Drama Series goes to Matthew Macfadyen for @Succession(@HBO/@HBOMax)! 👔 #Emmys #Emmys2022
— Lionsgate Play (@lionsgateplayIN) September 13, 2022
Aaaand Julia Garner ने ड्रामा सीरीज के लिए जीता अवॉर्ड
एक्टर Aaaand Julia Garner को ड्रामा सीरीज ओजार्क के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में एमी अवॉर्ड मिला।
Aaaand Julia Garner bags the #Emmy for Outstanding Supporting Actress in a Drama Series! Ozark (@NetflixIndia)! #Emmys #Emmys2022
— Lionsgate Play (@lionsgateplayIN) September 13, 2022
अमेरिकन एक्ट्रेस शेरिल ली राल्फ बनी इस कैटेगरी में विजेता
अमेरिकन मशहूर अभिनेत्री शेरिल ली राल्फ ने कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए एमी अवॉर्ड जीता।
And now for the laughs 🤣🤣
— Lionsgate Play (@lionsgateplayIN) September 13, 2022
The #Emmy winner for best Supporting Actress in Comedy is @TheSherylRalph!!
अमेरिकन एक्ट्रेस Zendaya ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर
अमेरिकी एक्ट्रेस Zendaya भी 74वें एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में फैंस का दिल जीतती दिखाई दीं। उन्हें यूफोरिया में अपनी रुए की भूमिका के लिए एक बार फिर से नॉमिनेशन मिला है।
Emmy Awards 2022 Winners LIVE: Zendaya से अन्य सितारों का रेड कारपेट पर दिखा दिलकश अंदाज
एमी अवॉर्ड्स 2022 का शानदार आगाज हुआ है और रेड कारपेट पर आए सितारे अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं। जेंदय से लेकर सांद्रा और एंड्रयू गारफील्ड ने अपने फैशन से सबका दिल जीत लिया।
जेनडाया रच सकती हैं इतिहास
यूफोरिया फेम जेनडाया अगर ऐमी जीतती हैं तो वो यंग प्रोड्यूसर होने के नाते इस बार इतिहास रच सकती हैं। जेनडाया ने सीरीज में लीड रोल भी निभाया है।
सक्सेशन को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
स्क्विड गेम को जहां 14 नॉमिनेशन मिले हैं, तो वहीं अमेरिकन सटायर ब्लैक कॉमेडी ड्रामा टेलीविजन सीरीज को सभी श्रेणियों में 25 नॉमिनेशन मिले है।
केनान थॉम्पसन इस अवॉर्ड नाइट को करेंगे होस्ट
छह बार एमी नॉमिनी रह चुके और साल 2018 में कम बैक बराक के ओरिजिनल म्यूजिक और लिरिक्स के लिए एमी अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर कॉमेडियन केनान थॉम्पसन इस मजेदार इवनिंग में होस्टिंग की कमान संभालेंगे।
सेलेना गोमेज रहेंगी मौजूद
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग तिकड़ी, स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉर्ट और नवीनतम हिट कैल्म डाउन कलाकार के साथ मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज का नाम भी प्रेजेंटर लिस्ट में शामिल हैं, वह अपनी मौजूदगी से इस नाइट में चार चांद लगाती हुईं नजर आएंगी।
स्क्विड गेम के अभिनेता जुंग हो येओन और ली जंग जे एक साथ
इस सीरीज के लीड एक्टर ली जुंग जे और जंग हो येओन इस अवॉर्ड नाइट में एक साथ शिरकत करेंगे, क्योंकि उन्हें इस सीरीज में बेस्ट लीड एक्टर और सहायक अभिनेत्री के लिए नॉमिनेट किया गया है।
14 नॉमिनेशन के साथ 'स्क्विड गेम' ने रचा इतिहास
14 नॉमिनेशन के साथ एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रचने वाले स्क्विड गेम भी इस शाम में शानदार एंट्री लेंगे। आपको बता दें कि स्क्विड गेम पहली ऐसी नॉन इंग्लिश लेंग्वेज ड्रामा सीरीज है, जिसे एमी अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। इस इंटरनेशनल कोरियन ड्रामा सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है।
इन सितारों ने दर्ज करवाया अपना नॉमिनेशन
कॉमेडियन प्रोड्यूसर और निर्माता के साथ साथ टॉक शो होस्ट जिमी केमेल, केली चार्कसन शो के केली चार्कसन, लूसी एंड देसी स्टार एमी पोहलर, केरी वाशिंगटन का नाम शानदार वेराइटी विशेष के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा कई बड़े स्टार्स इस शाम में शामिल होकर मंच की शोभा बढ़ाते हुए दिखाई देंगे।
जॉन लीजेंड की लाइव परफॉरमेंस
फैंस के लिए ये अवॉर्ड और भी ज्यादा मेमोरेबल होगी, क्योंकि इस बार मेमोरियल सेगमेंट के लिए मशहूर सिंगर जॉन लीजेंड अपने नए गानों पर परफॉर्म करके इस शाम को अपने संगीत से और भी ज्यादा अमेजिंग बनाते हुए नजर आएंगे।
सितारों के नाम है एमी अवॉर्ड्स की शाम
एमी अवॉर्ड्स 2020 की ये शाम बहुत ही शानदार होने वाली है। इस लोकप्रिय अवॉर्ड नाइट में रेड कारपेट पर सितारे अपने फैशन का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। ग्लैमर और शानदार परफॉरमेंस से भरी ये नाइट किसी जादुई शाम से कम नहीं है।
ओपनिंग को बस अब कुछ ही समय बाकी
एमी अवॉर्ड्स 2022 की शानदार शाम की ओपनिंग को बस अब कुछ ही समय बाकी है। इंडियन ऑडियंस के लिए एमी अवॉर्ड्स का शानदार आगाज 13 सितंबर 2022 को सुबह 5: 30 बजे होगा। इस शानदार अवॉर्ड्स का लाइव प्रसारण भारत में लायंसगेट प्ले पर किया जा रहा है।