Lok Sabha Election 2024: दुबई से लौटकर वोट करने पहुंचे राजामौली, लाइन में Jr NTR भी; किसने कहां डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 के लिए सितारों से लेकर आम जनता तक बढ़ चढ़कर वोट्स कर रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान में जेनेलिया और रितेश देशमुख ने मुंबई के लातूर में वोट डाले थे उनके बाद अब चौथे चरण का मतदान ( Celebs who casted Votes) जारी होते ही साउथ स्टार्स ने भी सोमवार की सुबह अपने क्षेत्रों के पोलिंग बूथ पर जाकर अपने कीमती वोट्स दिए।
अल्लू अर्जुन ने इस शहर में डाला अपना कीमती वोट
साउथ सितारे हमेशा से आम नागरिक को ये बढ़ावा देते आए हैं कि वह अपना कीमती वोट्स (Lok Sabha Election 2024 Voting) देने से कभी भी पीछे नहीं रहे और इसकी पहल वह खुद करते हैं।जल्द ही पुष्पा: द रूल से एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने सोमवार को अपना कीमती मतदान दिया। उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स के पोलिंग बूथ पर अपना कीमती वोट दिया।#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun casts his vote at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad.
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/M0yhR7XLeP
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उनके अलावा साउथ सुपरस्टार और फिल्म 'वॉर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) ने आम नागरिक की तरह ही अपना कीमती मतदान देने के लिए लाइन में लगे खड़े नजर आए।#WATCH | Telangana: Actor Jr NTR arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/irFIjHVGVq
— ANI (@ANI) May 13, 2024
#WATCH | Andhra Pradesh: Jana Sena Party chief Pawan Kalyan casts his vote at a polling booth in Mangalagiri
Voting for Andhra Pradesh Assembly elections and the fourth phase of #LokSabhaElections2024 are taking place simultaneously today. pic.twitter.com/PkKfhGRpfJ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
चिरंजीवी ने भी अपना वोट देने के साथ लोगों को दी सलाह
अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर के चौथे चरण के मतदान में अलावा दक्षिण सिनेमा का बड़े अभिनेता और जन सेना पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण ने भी मंगलागिरी के पोलिंग बूथ पर अपना कीमती वोट दिया, तो वहीं चिरंजीवी ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में अपना कीमती वोट दिया और साथ ही लोगों से ये भी दरख्वास्त की कि वह अपना कीमती वोट जरूर दें।इन सितारों के अलावा बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली भी सीधा दुबई से आते ही अपनी पत्नी संग कीमती वोट देने के लिए पहुंचे। उनके अलावा एक्टर श्रीकांत, एम एम कीरवानी सहित कई साउथ की दिग्गज हस्तियों ने वोट्स दिए। एम एम कीरवानी ने भी लोगों को ये सलाह दी कि वह अपना कीमती वोट डालने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे। यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रजनीकांत, धनुष और कमल हासन ने चेन्नई में डाला वोट, सबसे पहले पहुंचा ये सुपरस्टार#WATCH | Hyderabad, Telangana: After casting his vote, Film star Chiranjeevi Konidela says, "I request people to exercise their right to vote. Please come and cast your vote..."
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/U10KdY6aIe
— ANI (@ANI) May 13, 2024