Move to Jagran APP

चुनावी नतीजो से पहले ही Ravi Kishan ने कर डाली भविष्यवाणी, बोले- 'राम राज्य बरकरार रहेगा'

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Result) के नतीजे आज आ रहे हैं। हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा। इस बीच बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है और बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के पीएम बनेंगे। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 04 Jun 2024 08:37 AM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनावी नतीजो से पहले बोले रवि किशन (Photo Credit-Instagram)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 4 जून का दिन आज देश के इतिहास के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल के लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Result) को लेकर आज नतीजे सामने आने वाले हैं। हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  जीत का परचम लहराकर तीसरी बार पीएम बनेंगे या नहीं। 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और भोजपुरी फिल्म कलाकार रवि किशन (Ravi Kishan) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने चुनावी रिजल्ट से पहले ही अपनी राजनीतिक पार्टी और पीएम मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। 

रवि किशन का बड़ा बयान 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के रूझान आने शुरू हो गए हैं। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से रवि किशन का एक लेटेस्ट वीडियो एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं- ऐतिहासिक है बहुत, देश में राज राज्य बरकरार रहेगा। देश के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- भारत के पहले चुनाव आयुक्त पर बनेगी फिल्म, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने की बायोपिक की घोषणा, जानें डिटेल

देश की जनता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आभार कि हर वर्ग ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। इस तरह से रवि किशन ने रिजल्ट से पहले ही बीजेपी की जीत से पहले ही भविष्यवाणी कर डाली है। 

मालूम हो कि रवि ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में किस्मत अजमाई है। उनके सामने काजल निषाद की चुनौती है। ये देखना दिलचस्प है कि इन दोनों में कौन जीत का बिगुल बजाएगा। 

ये फिल्मी सितारे भी चुनावी मैदान में 

सिर्फ रवि किशन ही नहीं बल्कि इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लडी हैं। इसके अलावा रामायण टीवी सीरियल फेम अरुण गोविल भी पहली बार इस चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- June Upcoming Movies: 'चंदू चैम्पियन' से 'कल्कि 2898 एडी' तक, जून में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाएंगी ये फिल्में