कुछ फिल्में तो 70 से 90 साल तक पुरानी हैं और आज भी इन कहानियों को अलग-अलग अंदाज में पेश किया जा रहा है और जब पर्दे पर आती हैं तो दर्शकों को थिएटर में खींचने में कभी भी सफल रहती हैं... तो चलिए बिना देर किए हॉलीवुड की सबसे पुरानी फिल्म सीरीज की लिस्ट आपको बताते हैं।
हॉलीवुड की सबसे पुरानी फ्रेंचाइजी कौन-सी है?
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म '
ड्रैकुला' 10-20 या 40 साल नहीं, बल्कि 92 साल पुरानी फिल्म है। इसका पहला पार्ट 1931 में रिलीज हुआ था। यूनिवर्सल पिक्चर्स के बैनर तले बनी
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म की अब तक तीन फिल्में आयी हैं- 'ड्रैकुला', 'ड्रेकुलाज डॉटर' और सन ऑफ 'ड्रैकुला'।
'
गॉडजिला' मूवी सीरीज अब तक की लॉन्गेस्ट रनिंग सीरीज में से एक है। इसकी पहली फिल्म 1954 में रिलीज हुई थी। 73 साल पुरानी फिल्म फ्रेंचाइजी में अब तक 37 फिल्में आ चुकी है। 38वीं फिल्म 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एंपायर' 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी।
Photo- YouTube Screenshot
सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है जेम्स बॉन्ड
सीक्रेट एजेंट 007 के ईर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्म सीरीज '
जेम्स बॉन्ड' का नाम शायद आज बच्चा-बच्चा जानता है। यहां तक कि कई बार जब हम सीक्रेट एजेंट्स की बात करते हैं तो जेम्स बॉन्ड का जिक्र जरूर आता है। ये फिल्म जितनी पॉपुलर है, उतनी पुरानी भी है। इस फिल्म सीरीज की शुरुआत साल 1962 में हुई थी। 65 साल पहले इओन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म की पहली सीरीज का नाम 'डॉक्टर नो' थी।
Photo- Instagramअब तक 'जेम्स बॉन्ड' के काल्पनिक किरदार पर कुल 25 फिल्में बन चुकी हैं और दिलचस्प बात ये है कि ये सभी ऑडियंस को खूब पसंद आई हैं।
सबसे पुरानी हॉरर फिल्म सीरीज कौन-सी है?
दुनिया की सबसे
डरावनी फिल्मों में से एक '
द एक्सोरसिस्ट' भी कम पुरानी नहीं है। विलियम पीटर ब्लैटी निर्देशित फिल्म 'द एक्सोरसिस्ट' 56 साल पुरानी है। इसकी पहली फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी। अब तक इसकी 5 फिल्में बनी हैं।
Photo- Instagram
हैलोवीन फिल्म सीरीज कितनी पुरानी है?
1978 में रिलीज हुई पहली मूवी '
हैलोवीन' आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है। 45 साल पुरानी मूवी में दिखाया जाता है कि हर हैलोवीन पर किस तरह खूनी वारदात होती है। इस फ्रेंचाइजी की 13 फिल्में अब तक बन चुकी हैं। 'हैलोवीन एंड्स' 2022 में रिलीज हुई थी।
स्टार ट्रेक सबसे लम्बी चलने वाली साइ-फाइ सीरीज
स्टारशिप यूएसएस एंटरप्राइज को चलाने वाले ग्रुप पर दिखाई गई फिल्म सीरीज '
स्टार ट्रेक' 44 साल पुरानी है। जीन रोडडेनबेरी की निर्मित फिल्म फ्रेंचाइजी की अब तक 13 फिल्में रिलीज हो चुकी है। पिछले साल जुलाई में इसकी 13वीं सीरीज 'स्टार ट्रेक बियॉन्ड' रिलीज हुई थी।
Photo- Twitter
'इंडियाना जोन्स' कितनी पुरानी सीरीज है?
खजाने की खोज पर बनी सबसे पुरानी फिल्म सीरीज में से एक '
इंडियाना जोन्स' भी है। इसकी पहली फिल्म 42 साल पहले 1981 में आयी थी। जेम्स मैनगोल्ड निर्देशत फिल्म सीरीज की अब तक चार फिल्में आ चुकी हैं। पांचवीं फिल्म 'इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी' 30 जून को रिलीज होगी। इसका 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2023' (Cannes Film Festival 2023) में प्रीमियर भी हुआ है।
Photo-Instagram
दो दशकों से ज्यादा पुरानी है मिशन: इंपॉसिबल
टॉम क्रूज (Tom Cruise) का मिशन आज से नहीं, बल्कि 27 सालों से चला आ रहा है। क्रिस्टोफर मक्वैरी निर्देशित '
मिशन: इंपॉसिबल' सीरीज की पहली फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर एक्शन ड्रामा 'मिशन: इंपॉसिबल' जासूसी पर आधारित फिल्म फ्रेंचाइजी है। अब तक इसकी 6 फिल्में आ चुकी हैं। 7वीं फिल्म 'मिशन: इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट वन' 12 जुलाई और आठवीं फिल्म 'मिशन: इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 2' 2024 में रिलीज होगी।
Photo-Instagram
22 सालों से दौड़ रही है 'फास्ट एंड फ्यूरियस'
हाल ही में रिलीज हुई '
फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की 10वीं फिल्म '
फास्ट X' (Fast X) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। स्ट्रीट रेसिंग, डकैती, जासूसी और फैमिली के इर्द-गिर्द घूमने वाली 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी।
Photo- Instagram
दशक तक चला हैरी पॉटर का जादू
हैरी पॉटर की जादुई दुनिया से आखिर कौन वाकिफ नहीं है। ये अब तक की सबसे पसंदीदा हॉलीवुड फ्रेंचाइजी में से एक है। ये सीरीज करीब एक दशक तक चली थी।
Photo- Twitter2001 में शुरू हुई 'हैरी पॉटर' सीरीज की आखिरी फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। जेके रॉलिंग की किताब पर बेस्ड मूवी का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है।