Lord Ganesha Devotional Songs: गणेश उत्सव पर इन गानों पर जमकर डांस नहीं किया तो क्या किया, देखें लिस्ट
Ganesh Chaturthi 2020 Special हर साल की तरह इस साल भी लोग गणेश उत्सव को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। Photo- Tseries Youtube
By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Sat, 22 Aug 2020 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हर साल की तरह इस साल भी लोग गणेश उत्सव को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। हालांकि इस साल कोविड 19 के प्रकोप के चलते सड़कों पर शायद उत्सव जैसा माहौल नहीं दिखेगा। गणेश चतुर्थी का त्यौहार वैसे तो पूरे देश में ही काफी अच्छे से मनाया जाता है, लेकिन इसकी ज्यादा धूम रहती हैं मुंबई में। आलम ये होता है कि सड़कों पर बड़े-बड़े पंडाल लगे होते हैं, रोड फूलों से सजी होती हैं और गलियों से ढोल की आवाज़ आ रही होती है जिसपर लोग झूमकर डांस करते हैं। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से मुंबई में तो क्या, शायद किसी भी शहर ये उत्सव का माहौल देखने को न मिले। लेकिन गणेश उत्सव का रंग फीका न पड़े इसलिए हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड गानों की लिस्ट दे रहे हैं जिनपर आप घर पर भी जमकर डांस कर सकते हैं। इन गानों को सुनकर आप अपने कदम ख़ुद ब ख़ुद नहीं रोक पाएंगे। देखें कौन से हैं वा गाने।
देवा श्री गणेशा (अग्निपथ) :
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ का ये गाना बहुत फेमस सॉन्ग है। इस गाने की लाइन ‘देवा श्री गणेशा’ हर किसी की ज़ुबान पर रहती है।
मोरया रे (डॉन) :‘तुझको फिर से जलवा दिखाना भी होगा, अगले बरस आना है आना ही होगा’.. शाहरुख ख़ान की फिल्म डॉन का ये गाना काफी फेमस है। इस गाने को अपनी आवाज़ दी है शंकर महादेवन ने।
साडा दिल भी तू (एबीसीडी) :रेमो डिसूज़ा की फिल्म ‘एबीसीडी’ का ये गाना ख़ासतौर पर डांस के लिए ही बनाया गया है। इस गाने को सुनकर आप डांस करने के लिए न उठें ऐसा तो हो ही नहीं पाएगा।
तेरा ही जलवा (वॉन्टेड)सलमान ख़ान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ का गाना ‘जलवा’ लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है ये तो बताने की ही जरूरत नहीं है। इस गाने में एक हुक स्टेप है जो सलमान ‘जलवा...जलवा’ कहते हुए अपनी शर्ट के साथ डांस करते हैं। इस गाने के ये स्टेप लेग काफी फॉलो करते हैं।
सुनो गणपति बप्प मोरेया (जुड़वां 2) : ये गाना वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वां 2’ का है। हालांकि इस गाने में पूरी तरह गणेश उत्सव की धूम जैसी नहीं दिखाई गई है। लेकिन ये गाने आपके डांस करने के लिए बेहतरीन है।