'पहले मतदान, फिर कोई काम,' Tanishaa Mukerji ने देश की जनता से की वोटिंग के लिए खास अपील
देश में आने वाले समय में लोकसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। इस आम चुनावों को लेकर हिंदी सिनेमा के जगत के तमाम फिल्मी सितारे बढ़कर प्रचार कर रहे हैं। अब इस मामले में एक्ट्रेस Tanishaa Mukerji का नाम शामिल हो रहा है। उन्होंने देश की जनता से वोटिंग अपील की है। हाल ही में तनिशा की फिल्म लव यू शंकर रिलीज हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकतंत्र के पर्व का उत्साह हर देशवासी की तरह अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी भी महसूस करती हैं। वह कहती हैं कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे सोच-समझ कर निभाना जरूरी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बोलीं तनिशा मुखर्जी
वहीं मतदान को लेकर तनीषा ने कहा कि 20 मई को मुंबई में मतदान होगा। मैं सुबह ही मतदान करने जाऊंगी, उसके बाद ही शूटिंग पर निकलूंगी। उस दिन कोई काम बाद में, पहले मतदान। देश की प्रगति में योगदान देना है तो मतदान ही वह मौका होता है। अगर आप वोट करने नहीं जाते हैं, तो फिर सवाल उठाने का हक नहीं है।
आपको कोई हक नहीं है यह कहने का कि बिजली नहीं आ रही है, पानी नहीं मिल रहा है। जब 18 वर्ष की हुई थी, तो घर के बड़ों के साथ वोट देने गई थी। उसके बाद से चुनाव में मतदान करना हमेशा प्राथमिकता रही। देश की बागडोर सही हाथों में सौंपना हमारा कर्तव्य है।
लव शंकर को लेकर तनिशा ने कही ये बात
अपनी फिल्म लव यू शंकर को लेकर तनीषा कहती हैं कि मेरे पास जब यह फिल्म आई थी तो केवल यही कहा गया था कि एक बच्चे की मां का रोल है, बनारस में शूटिंग होगी और माय फ्रेंड गणेश के निर्देशक ही उसे बना रहे हैं। मैंने तुरंत हां बोल दिया था क्योंकि कोविड में शिव जी से जुड़ी फिल्म मिली थी तो इन्कार नहीं कर सकती थी। फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है। काशी विश्वनाथ जाने का अवसर मिला। गंगा घाट पर दीया जलाया था। भक्ति भाव में बहती चली गई।फिल्म में बच्चे की मां का रोल करना क्या तनीषा को जोखिम भरा नहीं लगा कि बाद में वैसे ही रोल आफर होंगे। इस पर वह कहती हैं कि स्वयं के लिए निर्णय लेना चाहिए। मैं वास्तविक जीवन में अब तक मां नहीं बन पाई हूं। पात्र के जरिए उस अहसास को जीने का अवसर मिला है।ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 11 में कंटेस्टेंट बनी काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, जज की बात सुन कहा- मैं कोई स्टार नहीं हूं