Move to Jagran APP

Maanayata Dutt Birthday: 'गंगाजल' फिल्म में किया था मान्यता दत्त ने काम, ऐसे हुई थी संजय दत्त से पहली मुलाकात

अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर वहां अभिनेता के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि मान्यता भी संजय की तरह ही फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही उनका ये नाम भी रियल नहीं है। 22 जुलाई को 46 साल की हो रही हैं।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 21 Jul 2024 09:40 PM (IST)
Hero Image
अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो वह चाहती थीं। यहां तक कि बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि उनका असली नाम भी ये नहीं है, बल्कि इस नाम को उन्होंने फिल्मों में आने के बाद रखा था।

मान्यता दत्त 22 जुलाई को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।

यह भी पढ़ें: मान्यता दत्त ने शेयर की बाप और बेटी के बॉन्डिंग की प्यारी तस्वीर, इकरा को गले लगाए नजर आए संजय दत्त

ये था मान्यता दत्त का असली नाम

मान्यता का जन्म 22 जुलाई, 1978 को मुस्लिम परिवार में हुआ, उनका रियल नाम दिलनवाज शेख था। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मों में आने पर अपना नाम मान्यता रख लिया, जो उनका स्क्रीन नेम था। मान्यता दुबई से मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आई थीं। यहां आकर उन्होंने कुछ मूवीज में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली।

Photo Credit: Maanayata Dutt/Instagram

इसके बाद उनको प्रकाश झा के निर्देशन में बनी और अजय देवगन स्टारर मूवी 'गंगाजल' में आइटम सॉन्ग मिला। ये सॉन्ग था 'अल्हड़ मस्त जवानी', जिसमें कई लोगों ने उन्हें नोटिस किया। हालांकि, उन्हें बड़ी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले। ऐसे में उन्होंने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

Photo Credit: Maanayata Dutt/Instagram

ऐसे हुई थी संजय दत्त से मुलाकात

साल 2006 में मान्यता की पहली बार एक्टर से मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने मान्यता की एक सी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स खरीदे थे। इसके बाद दोनों बातें करने लगे और दोनों को ही एक-दूसरे का नेचर भी पसंद आने लगा। इसके बाद साल 2008 में इस कपल ने शादी कर ली।

Photo Credit: Maanayata Dutt/Instagram

दोनों आज साथ में काफी खुश हैं और इनके दो बच्चे भी हैं, बेटा शरान और बेटी इकरा। शादी के बाद मान्यता ने फिल्मी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया और आज वह संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं।

यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2 में संजय दत्त की परफॉर्मेंस देख भावुक हुईं मान्यता दत्त, बोलीं- 'जिन लोगों ने उन्हें बैड ब्वॉय कहा...'