Mac Mohan: 'शोले' के 'सांभा' अपने डायलॉग से दुनिया भर में हुए थे मशहूर, स्पैनिश फिल्मों में भी किया था काम
। Mac Mohan Death Anniversary 2023 सांभा का रोल निभाने वाले मैक मोहन (Mac Mohan) आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके जरिए निभाए गए विलेन के किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 10 मई साल 2010 को एक्टर का निधन हुआ था।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 08 May 2023 03:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Mac Mohan Death Anniversary 2023: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर इस फिल्म 'शोले' (Sholay) तो आपको याद होगी। जो साल 1975 में रिलीज हुई थी। इसका एक-एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म के गब्बर सिंह और सांभा को भला कौन भूल सकता है।
फिल्म में सांभा का रोल निभाने वाले मैक मोहन (Mac Mohan) आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके जरिए निभाए गए विलेन के किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 10 मई साल 2010 को एक्टर का निधन हुआ था।
मैक मोहन का असली नाम माकिजानी था
मैक मोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को कराची में हुआ था। अभिनेता का असली नाम माकिजानी था। फिल्म इंडस्ट्री में मैक मोहन ने करीब 5 दशक काम किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म दी।सांभा का मशहूर डायलॉग
3 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म में सांभा ने एक ही बार महज तीन शब्दों का ही इस्तेमाल किया था। इस पूरी फिल्म में उनका एक ही डायलॉग था। जब गबर उससे पूछता है कि, ‘अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखे है सरकार हम पर…’ तो सांभा कहता है- ‘पूरे पचास हजार’।