Madgaon Express: गणेश चतुर्थी पर कुणाल खेमू ने किया अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू का एलान, फरहान अख्तर संग बना रहे फिल्म
Madgaon Express कुणाल खेमू ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी फिल्म मडगांव का आधिकारिक एलान कर दिया है। इस फिल्म से वो निर्देशन के क्षेत्र में अपने पर्दार्पण करने जा रहे हैं। मडगांव का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कपंनी के बैनर तले किया जाएगा।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 03:28 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कलयुग, मलंग और गोलमाल 3 जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग के छाप छोड़ने वाले अभिनेता कुणाल खेमू एक्सेल के साथ मिलकर बतौर डायरेक्टर के रूप में अपना डेब्यू करने वाले हैं। आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का एलान कर दिया है।
अभिनेता अपने डायरेक्टोरियल वेंचर का एलान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्ट साझा कर किया है। साथ ही उन्होंने एक हार्दिक नोट भी लिखा है। इस नोट में अभिनेता ने लिखा, गणपति बप्पा मोरिया। जैसा कि सभी अच्छी चीजें उनके नाम से शुरू होती हैं। मैं इसको आप सभी को साझा करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं सोच सकता। ये मेरे दिमाग में एक विचार के साथ शुरू हुआ, जो एक सपने में बदल गया जोकि मेरी उंगलियों से मेरे लैपटॉप पर शब्दों की भावना में बाहर आया और अब ये एक वास्तविकता बनने जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, मेरी स्क्रिप्ट और मेरे इस आइडिया पर विश्वास करने और सिनेमा की दुनिया में इस रोमांचक यात्रा पर मेरे साथ साझेदारी करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट में रितेश, फरहान और रुचा को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप सभी का आशीर्वाद और गणपति बप्पा का आशीर्वाद चाहता हूं। पेश है ‘मडगांव एक्सप्रेस’।कुणाल खेमू के निर्देशन में बनने वाली मडगांव एक्सप्रेस का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।Ganpati Bappa Moriya!
As all good things begin with his name I can’t think of a better day to share this with all of you.
It started with a thought in my head, which grew into a dream which flowed out through my fingers into words on my laptop, and now it is becoming a reality pic.twitter.com/j5eVXJOH7e
— kunal kemmu (@kunalkemmu) August 31, 2022
कुणाल खेमू का करियरआपको बता दें कि वो अपने करियर की शुरुआत के बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने साल 1993 में आई आमीर खान और करीशमा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी में बाल कलाकार के रूप में किया है। इस फिल्म में उन्होंने रजनीकांत नाम के किरदार प्ले किया है। उन्होंने साल 2005 में आई मोहित सूरी की फिल्म कलयुग में बतौर अभिनेता किया किया था। कुणाल खेमू को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म लूटकेस में देख गया था। इस फिल्म में उन्होंने नंदा कुमार का मुख्य किरदार निभाया है। अब वो निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं।