Madhuri Dixit Birthday: 'एक दो तीन' से 'चोली के पीछे' तक, सालों बाद भी कम नहीं हुआ क्रेज! रीक्रिएट हुए ये गाने
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 15 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। उन्होंने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में कई मूवीज और स्टार्स के साथ काम किया। एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि चोली के पीछे एक दो तीन और धक धक करने लगा जैसे कई पॉपुलर गानों से भी लोगों का दिल जीता।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो और उसमें माधुरी दीक्षित का नाम शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने अपने करियर में 'दिल तो पागल है', 'देवदास', 'हम आपके हैं कौन', 'तेजाब' और बेटा समेत कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
माधुरी अभिनय के अलावा अपने डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं और कई फिल्मों में उनके डांसिंग स्टेप्स आइकॉनिक माने जाते हैं, जिनका आज भी क्रेज बरकरार है। कभी रील तो कभी रीक्रिएटेड वर्जन में माधुरी के डांस स्टेप्स दोहराए जाते हैं। माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी फिल्मों के आइकॉनिक गानों के बारे में।
यह भी पढ़ें: स्कूल की छुट्टियों में मिला था Madhuri Dixit को पहली फिल्म का ऑफर, खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया था मजेदार किस्सा
एक दो तीन
साल 1988 में रिलीज हुई अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और चंकी पांडे स्टारर फिल्म 'तेजाब' का फेमस गाना 'एक दो तीन' आज भी लोगों की जुबान पर है। इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बागी 2' में भी इस गाने को रीक्रिएट किया गया। इस बार इस सॉन्ग पर जैकलीन फर्नांडिस ने डांस किया था।
चोली के पीछे
1993 में आई खलनायक में संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई। वहीं, इसका गाना 'चोली के पीछे क्या है' भी सुपरहिट हुआ। रिलीज के सालों बाद फिर से इस गाने को 'क्रू' फिल्म में रीक्रिएट किया गया।