स्कूल की छुट्टियों में मिला था Madhuri Dixit को पहली फिल्म का ऑफर, खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया था मजेदार किस्सा
80 के दशक से सिनेमा में राज करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ( Happy Birthday Madhuri Dixit) अपना जन्मदिन मना रही हैं। भले ही एक्ट्रेस 57 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। इन दिनों अभिनेत्री टीवी डांस शो में जज की भूमिका अदा कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के चलते भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। अभिनेत्री ने साल 1984 में फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था और पिछले 4 दशक तक पर्दे पर छाई हुई है, लेकिन यहां तक आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत करनी पड़ी थी। आइए जानते हैं कैसे अभिनेत्री को पहली फिल्म ऑफर हुई थी।
कैसे मिली थी माधुरी को पहली फिल्म
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने महज 16-17 साल की उम्र में पर्दे पर डेब्यू किया था। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने उस वक्त 12वीं क्लास के एग्जाम दिए थे और छुट्टियां चल रही थी। उन दिनों वह घर पर खाली थी और फिर उनके पास उनकी पहली फिल्म 'अबोध' का ऑफर आया। ये ऑफर राजश्री प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स की बेटी द्वारा माधुरी दीक्षित तक पहुंचा था, क्योंकि वह उन दिनों अभिनेत्री की बड़ी सिस्टर की फ्रेंड थी, लेकिन अभिनेत्री के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे।
यह भी पढ़ें- 5 फ्लॉप फिल्मों के बाद Madhuri Dixit बनी थीं स्टार, 'धक-धक करने लगा' में एक्ट्रेस के 'आउच' की ये है कहानी
ऐसे में उनकी फैमिली ने मूवीज में काम करने से साफ इंकार कर दिया था, लेकिन काफी मनाने के बाद धक-धक गर्ल के परिवार वालों ने हां कह दिया था। इसके बाद 17 साल की मासूम सी दिखने वाली लड़की को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया और वह इसमें भी पास हुई।
फ्लॉप हो गई थी पहली फिल्म
उन दिनों एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई, लेकिन माधुरी को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, उन्होंने फिर से पढ़ाई करने का मन बनाया और अपनी पढ़ाई में जूट गई, लेकिन इस बीच उनके बाद कई फिल्मों के ऑफर भी आए, जिसे उन्होंने बिन मना किए साइन कर दिए।