शानदार अभिनय और मनमोहक नृत्य से लाखों प्रशंसक बना चुकीं माधुरी दीक्षित अब बतौर गायिका आ रही सामने
शानदार अभिनय और मनमोहक नृत्य से लाखों प्रशंसक बना चुकीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अब बतौर गायिका सामने आ रही हैं। हाल ही में रिलीज किए म्यूजिक वीडियो ‘तू है मेरा’ को लेकर उन्होंने दीपेश पांडेय से की बात...
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Sun, 29 May 2022 04:21 PM (IST)
दीपेश पांडेय। हिंदी सिनेमा में साढ़े तीन दशक से ज्यादा वक्त से शानदार अभिनय और मनमोहक नृत्य से लाखों प्रशंसक बनाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का अब बतौर गायिका एक नया पहलू देखने को मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘तू है मेरा’ रिलीज किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2020 में लाकडाउन के दौरान अपना पहला सिंगल गाना ‘कैंडल’ जारी किया था। इस गाने को वह प्रशंसकों के लिए अपनी तरफ से लव लेटर बताती हैं। माधुरी कहती हैं, ‘मैं अपने प्रशंसकों के लिए कुछ करना चाहती थी, जिन्होंने 35 साल से ज्यादा समय से मेरा साथ दिया।
मेरे सारे उतार-चढ़ाव, संघर्ष, सफलता और असफलता हर वक्त मेरे साथ रहे। उन्होंने हमेशा मुझे प्यार दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुझे लगा कि मुझे उनके लिए कुछ लिखना चाहिए, तभी यह गाना लिखा गया। इस गाने में मैंने अपने प्रशंसकों के लिए अपनी फीलिंग्स बताई हैं। आमतौर पर फैंस अपने पसंदीदा सितारों को लव लेटर लिखते हैं, लेकिन यह गाना फैंस को मेरी तरफ से लव लेटर है। जिसमें मैंने बताया है कि कैसे उनकी वजह से मेरे जीवन में रोशनी आई और वह मेरी ताकत हैं। मेरी अपनी पढ़ाई-लिखाई अंग्रेजी में हुई है, तो मैंने यह गाना अंग्रेजी में लिखा। अगर आगे मुझे मौका मिला तो मैं हिंदी में भी अपने प्रशंसकों के लिए कुछ जरूर लिखना चाहूंगी।’
अपने फैंस के लिए और क्या सरप्राइज छिपा रखा है? सवाल के जवाब में माधुरी कहती हैं, ‘इस एलबम के और चार गाने हैं, जो मैं एक-एक करके रिलीज करूंगी। हर रिलीज के पीछे बताऊंगी कि उनका मतलब क्या है और उनको लिखने के पीछे क्या इमोशन थे और वह गाना क्यों बनाया गया? इसके अलावा भी फैंस के लिए आगे बहुत सारे सरप्राइजेज हैं। इसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर मेरी फिल्म ‘मजा मां’ रिलीज होगी।’
गायन से जुड़े अपने सफर को लेकर माधुरी कहती हैं, ‘सिंगिंग का शौक मुझे बचपन से रहा है। मेरी मम्मी खुद क्लासिकल (शास्त्रीय) सिंगर रही हैं। उन्होंने हिंदुस्तानी क्लासिकल संगीत में एमए (मास्टर आफ आर्ट) किया है। उनके साथ मैं थोड़ा-थोड़ा गाती थी। (हंसते हुए) उस वक्त मैं बच्ची थी, जब वो आलाप लेती थीं, तो मैं वहां से भाग जाती थी, लेकिन अंत में मुझे उनके साथ बैठकर गाने में मजा आने लगा था। स्कूल में भी मैं ज्यादातर स्टेज पर ही होती थी, क्लासरूम में कम ही रहती थी। स्कूल में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, उसमें हिस्सा लेने वालों में मेरा नंबर पहला होता था। डांस, सिंगिंग, ड्रामा कुछ भी हो, मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। स्कूल के दौरान हम खुद ही गाना चुनते थे, खुद ही कोरियोग्राफी करते थे। उन्हीं दिनों सिंगिंग का भी शौक था। कान्वेंट स्कूल में पढ़ने के कारण मैं अंग्रेजी गाने ज्यादा गाती थी। जब गाने की बात हुई तो पति डा. नेने (डाक्टर श्रीराम नेने) ने हौसलाफजाई करते हुए कहा कि आप गाती क्यों नहीं? आपकी आवाज अच्छी है। उसके बाद हम ए एंड आर वल्र्डवाइड के संस्थापक सैट बिस्ला से मिले। उन्होंने कहा कि आपकी आवाज अच्छी है, आप गाइए। फिर मैंने रान एंडरसन से ट्रेनिंग ली, जो कि एक बहुत अच्छे वोकल कोच हैं। हम उनके स्टूडियो गए, वहां पाप गायिका राजाकुमारी और संगीतकार नरेंद्र सिंह से मिले। फिर हमने अपने प्रशंसकों के लिए इस गाने की प्लानिंग की।’
माधुरी के बड़े बेटे एरिन भी संगीत में दिलचस्पी रखते हैं। इस पर उनका कहना है, ‘भारत आने के बाद मैंने सबसे पहले बच्चों को तबला सिखाना शुरू किया क्योंकि मैं चाहती थी कि वो म्यूजिक में रहें। जब वे छोटे थे तो अमेरिका में भी पियानो सीखते थे। भारतीय वाद्ययंत्रों में तबला बहुत पावरफुल होता है, उसके कई ताल हैं। फिर उसकी पियानों में भी दिलचस्पी आई और वो गिटार भी बजा लेता है। वो खुद अपना म्यूजिक भी बनाता है। उसको म्यूजिक का शौक है। उसको साइंस, मैथ्स और कंप्यूटर में भी काफी दिलचस्पी है। तो उसमें इन दोनों चीजों का शौक मेरे और डा. नेने दोनों के जींस को मिलाकर आया है। (हंसते हुए) वैसे डाक्टर नेने भी गिटार बहुत अच्छा बजा लेते हैं, वो गाते भी अच्छा हैं। छोटे बेटे रियान को भी म्यूजिक में काफी दिलचस्पी है। वो भी तबला, ड्रम और पियानो बजाता है।’