Move to Jagran APP

'दिल तो पागल है' से पहले Madhuri Dixit की फिल्मों का हुआ था ये हाल, एक्ट्रेस को कही जाती थी ये बातें

माधुरी दीक्षित एक लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। 80-90 के दशक से लेकर आजतक वह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। माधुरी अपनी स्वीट स्माइल दमदार एक्टिंग डायलॉग डिलिवरी और डांसिंग स्टाइल के लिए फेमस हैं। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान एक सॉलिड एक्ट्रेस के तौर पर बनाई। माधुरी की कई हिट फिल्मों में दिल तो पागल है शामिल है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 06 May 2024 04:27 PM (IST)
Hero Image
'दिल तो पागल है' एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 90 के दशक के कई लीडिंग एक्टर्स के साथ काम किया। न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि डांसिंग स्टाइल भी काफी पसंद की जाती रही है। माधुरी दीक्षित का चार्म अब तक बरकरार है।

करियर की शुरुआत में ही जम गया था माधुरी का सिक्का

80 के दशक में फिल्म 'अबोध' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर माधुरी दीक्षित ने अपने सॉलिड करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कुछ हिट फिल्में दीं। देखते ही देखते वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गईं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड को छोड़े जाने की नसीहत दी गई थी। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था।

माधुरी दीक्षित को सुनने पड़े थे ये ताने

इन दिनों 'डांस दीवाने' में लोगों की कला को जज कर रहीं माधुरी दीक्षित ने 1998 को स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में माधुरी ने खुद से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें लोगों के क्या-क्या ताने सुनने को मिले थे।

माधुरी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में खूब उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में दीं। इसमें 'अबोध', 'मानव हत्या', 'हिफाजत', 'स्वाति' और 'उत्तर दक्षिण' फिल्में शामिल हैं। फिर आई 'दयावान' जिसमें 21 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन देकर माधुरी ने सनसनी फैला दी।

इन फिल्मों से माधुरी के करियर का हुआ था बंटाधार

माधुरी रातोंरात लाइमलाइट में आ गई थीं। उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। लेकिन फिर कुछ हिट के बाद 1996 और 1997 में माधुरी का करियर डंवाडोल स्थिति में आ गया। 1996 में एक्ट्रेस की 'प्रेम ग्रंथ', 'राजकुमार' रिलीज हुई। 1997 में माधुरी 'कोयला' में नजर आईं। तीनों ही फिल्में लाइन से फ्लॉप होती चली गईं।

बॉलीवुड छोड़ने की मिली थी नसीहत

स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड छोड़ने की नसीहत की गई थी। 'दिल तो पागल है' की रिलीज से पहले माधुरी की अधिकतर फिल्में ठंडे बस्ते में जा रही थीं। फिर 'दिल तो पागल है' के जरिये उन्होंने अपना दमखम भी दिखाया और ये साबित किया कि वह कहीं नहीं जा रहीं।

माधुरी ने बताया था कि उन्हें बैग पैक कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को कहा गया था। लोग कहते थे कि माधुरी को अपना सामान बांध कर यहां से चले जाना चाहिए। लेकिन 'दिल तो पागल है' की सक्सेस ने उनका मुंह बंद कर दिया होगा।

यह भी पढ़ें: 'चक धूम धूम' पर Madhuri Dixit-Karisma Kapoor ने फिर दिखाया स्वैग, 'दिल तो पागल है' के इस डांस के कायल हुए फैंस