Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mahashivratri 2023: जानें इस महाशिवरात्रि सोनी सब के कलाकार कैसे करेंगे भगवान शिव को प्रसन्न!

Mahashivratri 2023 ध्रुव तारा शो में राजकुमारी ताराप्रिया का रोल निभाने वाली रिया शर्मा ने कहा मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान शिव हमें अपना अलौकिक आशीर्वाद प्रदान करें। साथ ही शिव हमें अपने लक्ष्‍यों की ओर सच निष्ठा तथा आध्यात्मिकता के साथ बढ़ने में हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 17 Feb 2023 03:42 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit : Riya Sharma Karuna Pandey Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Maha Shivratri 2023: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्त काफी उत्साहित हैं। कल यानी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इस दिन शिव भक्त शिव को प्रसन्न करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देगें। ऐसे में भला स्टार्स शिव को खुश करने का मौका हाथ से कैसे जाने दें। तो चलिए जानते हैं सोनी सब के कलाकार इस महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को कैसे करेंगे प्रसन्न करेंगे।

करुणा पांडे

'पुष्पा इम्पॉसिबल' में पुष्पाका किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस करुणा पांडे ने कहा, 'मैं भगवान शिव की सच्ची भक्त हूं। मैं भोलेनाथ की दिल से प्रार्थना करने के लिये अपने परिवार के साथ मंदिर जाने की अपनी हर साल की परंपरा को इस साल भी निभाऊंगी। उन्होंने मुझे जो अनगिनत आशीर्वाद दिए हैं, उनके लिए मैं आभारी हूं। इस आशीर्वाद में टीवी शो ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ की सफलता भी शामिल है। हालांकि, शूटिंग शेड्यूल के चलते मैं इस साल घर पर महाशिवरात्रि नहीं मना सकूंगी, लेकिन मैं अलीबाग के एक प्रसिद्ध शिव मंदिर जाकर अपनी भक्ति को जारी रखूंगी। भगवान शिव बुराई को खत्म करने और अच्छाई के साथ खड़े रहने के अपने संदेश से लगातार मुझे प्रेरित करते हैं।'

दीपाली पंसारे

दीपाली पंसारे टीवी शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में वसुंधरा का रोल प्ले कर रही हैं। दीपाली ने महाशिवरात्रि को लेकर कहा, 'मेरे पति और मैं हर साल जम्‍मू में अपने घर पर पूजा और हवन अभिषेक करते हुए भगवान शिव से प्रार्थना करने का भव्य समारोह रखते हैं, लेकिन इस बार चूंकि मेरी शूटिंग रहेगी, तो मैं अपने पति और ससुराल वालों के साथ मुंबई में ही त्यौहार मनाऊंगी। भगवान शिव मेरे प्रेरणा स्रोत हैं और बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाते हैं। वह मुझे अपनी जिंदगी में ऐसा ही नजरिया रखने की प्रेरणा देते हैं, क्योंकि खराब दिमाग जिंदगी को भी खराब कर सकता है। सफलता पाने और अपनी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए फोकस बनाए रखना महत्वपूर्ण है। भगवान शिव की तरह जीने के लिए भौतिक चीजों से अलगाव की भावना रखनी चाहिए और वास्तव में उन चीजों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे वाकई में मायने में हों।'

रिया शर्मा

'ध्रुव तारा' टीवी शो में राजकुमारी ताराप्रिया का रोल निभाने वाली रिया शर्मा ने कहा, 'शांति और दृढ़ता के प्रतीक शिव मेरे प्रेरणा स्रोत हैं। उन्हें ‘महान योगी’ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने संसार की भलाई के लिए अनंतकाल तक ध्यान किया है। महाशिवरात्रि देशभर में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाने वाला त्यौहार है। महाशिवरात्रि भगवान शिव से आशीर्वाद लेने और अपनी सफलता तथा आध्यात्मिक उन्नति की बाधाओं को हटाने पर ध्यान देने का मौका है। यह सीमित मान्यताओं से ऊपर उठने और सकारात्मकता को अपनाने का मौका है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मैं हर किसी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और प्रार्थना करती हूं कि भगवान शिव हमें अपना अलौकिक आशीर्वाद प्रदान करें। साथ ही शिव हमें अपने लक्ष्‍यों की ओर सच, निष्ठा तथा आध्यात्मिकता के साथ बढ़ने में हमारा मार्गदर्शन करते रहें।'