Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Parle G के फैन रहे हैं 'महाभारत' के कृष्ण नितीश भारद्वाज, सोशल मीडिया में हिट हो रहे बॉलवुड मीम

Krishna Loves Parle G आपको जानकर शायद हैरानी हो कि महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज का पसंदीदा बिस्कुट पारले जी रहा है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 11 Jun 2020 08:27 PM (IST)
Hero Image
Parle G के फैन रहे हैं 'महाभारत' के कृष्ण नितीश भारद्वाज, सोशल मीडिया में हिट हो रहे बॉलवुड मीम

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन में पारले जी बिस्कुट ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है, जिसकी वजह से यह 'लीजेंडरी' बिस्कुट ट्रेंड में है। लोग इसको लेकर सोशल मीडिया में बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया में इसको लेकर तमाम मीम बनाये जा रहे हैं। मीम्स के ज़रिए बिस्कुट से जुड़ी पुरानी यादों को ताज़ा कर रहे हैं। कुछ सेलेब्रिटीज़ की यादें भी पारले जी बिस्कुट से जुड़ी हैं। 

आपको जानकर शायद हैरानी हो कि महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज का पसंदीदा बिस्कुट पारले जी रहा है। आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म मोहेनजो-दाड़ो की रिलीज़ के वक़्त नितीश ने बिस्कुट के साथ अपनी यादें जागरण डॉट कॉम के साथ साझा की थीं। नितीश ने कहा था-

''मेरे जमाने में जब हम छोटे थे बाजार में कुछ ही बिस्कुट थे। लेकिन सबसे ज्यादा स्वाद मुझे पारले जी खाने में इसलिए आता था, क्योंकि पारले जी काफी मीठा बिस्कुट है और इसे दूध के साथ खाना अच्छा लगता था। खास तौर से नास्ते में ये दूध या किसी हेल्थ ड्रिंक के साथ ले लो तो पेट भर जाता था। हम लोग कॉलेज में भी अपने बैग में रखते थे। इस बिस्कुट पर विश्वास बहुत ज़्यादा रहा, कि इससे ताकत मिलती है और इसमें मिलावट भी नहीं होती है। इसलिए हम इसे खूब खाया करते थे।''

वहीं, वेटरन एक्टर सचिन पिलगांवकर ने बिस्कुट से जुड़ी यादें शेयर करते हुए बताया था कि वो बिस्कुट लेकर विदेश जाते थे और अचार के साथ खाना उन्हें बेहद स्वादिष्ट लगता था। सचिन ने कहा-

''पारले जी वो पहला बिस्कुट था, जिसे हम जी करके बुलाते थे और हम कहीं भी रहें, ट्रेन में रहें या फ्लाइट में। वह हमेशा हमारे साथ रहा है। चूँकि इस बिस्कुट को हम जी कह कर बुलाते थे। इसके लिए हमारा मान सम्मान हमेशा बढ़ा रहा। और यही एक बिस्कुट है जिसे हम बचपन से खा रहे हैं। दुनिया बदली है। दौर बदल रहे। लेकिन इसका स्वाद आज भी बरक़रार है। मुझे इसे चाय में डुबो के खाना बेहद पसंद था। और मुझे याद है, 1979 में विदेश गया था तो मैं पार्ले जी ले पैकेट्स लेकर गया था। साथ में आचार भी लेकर गया था। और पार्ले जी के साथ जब आप वह अचार लगा कर खाएं। फिर देखें उसका क्या स्वाद आता है। वो स्वाद मैं कभी नहीं भूल सकता। पारले जी हमेशा दिल के बेहद अजीज रहेगा। मैं उसका फैन था और रहूंगा। मेरी बेटी का भी पसंदीदा बिस्कुट है, तो हमारे यहां तो जेनरेशन वाली यादें जुड़ीं हैं इससे।''

हिट हो रहे पारले जी पर बने बॉलीवुड मीम

पारले जी की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से लोग भी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया में बॉलीवुड मीम्स के ज़रिए बिस्कुटों के शहंशाह को सलामी दी जा रही है। देखिए कुछ मीम्स-