20 साल पहले Mahabharat के 'दु्र्योधन' ने डायरेक्ट की थी Salman Khan की फिल्म, 'अर्जुन' बने थे भाईजान
माइथोलॉजिकल टीवी सीरियल महाभारत (Mahabharat) से अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता पुनीत इस्सर को भला कौन नहीं जानता। दुर्योधन की भूमिका में उन्होंने अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुनीत एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी रह चुके हैं और उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की एक पॉपुलर फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। आइए उस मूवी का नाम जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुनीत इस्सर सिनेमा जगत का वो नाम जिसे लोग महाभारत (Mahabharat) के दुर्योधन के तौर भी जानते हैं। इंडस्ट्री में विलेन कैटेगरी के रुतबे को उन्होंने अपने दमदार अभिनय से काफी ऊंचा उठाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्टर होने के साथ-साथ पुनीत इस्सर (Puneet Issar) डायरेक्शन के फील्ड में हाथ अजमा चुके हैं और किसी हल्के-फुल्के सुपरस्टार को नहीं बल्कि वह सलमान खान (Salman Khan) को डायरेक्ट कर चुके हैं।
20 साल पहले सलमान की एक क्लट फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने अर्जुन का किरदार निभाया था और उसका निर्देशन पुनीत ने ही किया था। आइए वो कौन सी फिल्म थी, उसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
पुनीत ने डायरेक्ट की कौन सी फिल्म
महाभारत का दुर्योधन बनकर पुनीत इस्सर ने काफी शोहरत बटोरी है। इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता उन्होंने अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है। अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म कुली से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले पुनीत ने बतौर डायरेक्टर भी अपना योगदान दिया है।ये भी पढ़ें- 'सुपरमैन' के डैडी बन चुके हैं Dharmendra, 'महाभारत' के इस एक्टर ने निभाई थी सुपरहीरो की भूमिका
साल 2004 में सलमान खान स्टारर फिल्म गर्व- प्राइड एंड हॉनर (Garv) को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत इस्सर ने ही किया था। फिल्म में भाईजान ने इंस्पेक्टर अर्जुन राणावत की भूमिका को अदा किया था।सलमान के साथ इस मूवी में उनके छोटे भाई अरबाज खान, अमरीश पुरी, फरिदा जलाल, शिल्पा शेट्टी और मुकेश ऋषि जैसे कलाकार भी मौजूद रहे।