जिस बात का था डर वही हुआ, रिलीज से पहले ही Aamir Khan के बेटे जुनैद की फिल्म 'महाराज' को बैन करने की हुई मांग
आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की डेब्यू फिल्म महाराज रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गयी है। नेटफ्लिक्स को मूवी 14 जून को रिलीज होगी लेकिन उससे पहले बजरंग दल ने फिल्म में साधुओं की नकारात्मक भूमिका दिखाने को लेकर आपत्ति जताई। इसके अलावा अब सोशल मीडिया पर भी महाराज को बैन करने की डिमांड शुरू हो गयी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के किसी भी एक्टर की फिल्म-सीरीज या फिर उनका बयान जब लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है, तो सोशल मीडिया पर तुरंत ही बायकॉट ट्रेंड शुरू हो जाता है। आमिर खान से लेकर शाह रुख खान और रणबीर से लेकर अक्षय कुमार तक कई सुपरस्टार्स बायकॉट ट्रेंड की मार झेल चुके हैं।
लाल सिंह चड्ढा के कलेक्शन पर तो बायकॉट ट्रेंड का असर साफ तौर पर दिखा था, जहां अच्छी कहानी के बावजूद फिल्म कमाई में मात खा गयी थी।
अब आमिर खान के बाद उनके बेटे जुनैद को अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा है। उनकी ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म 'महाराज' पर खतरा मंडरा रहा है।
महाराज की रिलीज से पहले शुरू हुआ बायकॉट ट्रेंड
महाराज 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म से आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। हालांकि, रिलीज से एक दिन पहले ही 'महाराज' को लेकर एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: Maharaj: रिलीज होने से पहले विवादों में घिरी Junaid Khan की डेब्यू मूवी 'महाराज', बिना टीजर-ट्रेलर होगी स्ट्रीम
पीपिंगमून की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजरंग दल ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि फिल्म में साधुओं की नकारात्मक छवि दिखाई गयी है। उन्होंने यशराज से फिल्म की स्क्रीनिंग रखने की भी गुजारिश की थी, लेकिन मेकर्स की तरफ से इस पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
बढ़ते विवाद को देखते हुए यशराज ने 'महाराज' का टीजर और ट्रेलर न रिलीज करके फिल्म को 14 जून को डायरेक्टली नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का निर्णय लिया है।हालांकि, 'महाराज' को लेकर शुरू हुआ ये विवाद इतनी जल्दी थमेगा इसके आसार नहीं लग रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया एक्स (X) पर भी फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो चुका है।