Move to Jagran APP

Maharashtra Election 2019: एजाज खान को मिली करारी हार, नोटा से भी कम वोट मिले

Maharashtra Assembly Election result 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिग बॉस-7 कंटेस्टेंट एजाज खान ने भी हाथ आजमाया लेकिन उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले।

By Mohit PareekEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 08:20 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 08:20 AM (IST)
Maharashtra Election 2019: एजाज खान को मिली करारी हार, नोटा से भी कम वोट मिले

नई दिल्ली, जेएनएन। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन पर जनता ने विश्वास जताया है। इस चुनावी दौड़ में बॉलीवुड सेलेब्रिटी और बिग बॉस-7 के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान ने भी हाथ आजमाया था। मुबंई की भायकली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपनी किस्मत आजमा ने चुनावी मैदान में उतर एजाज खान को एक नेता के रुप में जनता ने नकार दिया।

निर्दलीय प्रत्याशी एजाज खान को नोटा से भी कम वोट मिले हैं और कुल 2174 लोगों ने उन पर विश्वास जताया है। एजाज खान का विधानसभा सीट में वोट शेयर 1.74 प्रतिशत रहा और उन्हें सिर्फ एक पोस्टल वोट हासिल हुआ। वहीं अगर नोटी का बात करें तो इस सीट से 2791 लोगों ने किसी भी उम्मीदवार पर विश्वास ना जताते हुए नोटा का बटन दबाया।

वैसे इस सीट पर यामिनी यशवंत जाधव ने जीत हासिल की है और AIMIM के वारिस यूसुफ पठान दूसरे स्थान पर रहे। बता दें कि एजाज खान अभी चुनाव की वजह से खबरों में हैं, जबकि इससे पहले भी वो आपत्तिजनक कारनामों की वजह से सुर्खियों बटोर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने टिक टोक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने को लेकर अरेस्ट भी कर लिया था।

 

View this post on Instagram

Agar Paani Hai Manzil Toh Apna Rahnuma Khud Bano, Wo Aksar Bhatak Jaate Hain Jinhe Sahara Mil Jata Hai.

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan) on

 

View this post on Instagram

“Two things define you: your patience when you have nothing and your attitude when you have everything.”

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan) on

इससे पहले एजाज खान नशीले पदार्थ रखने के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। हमेशा अपने विवादों से सुर्खियों में रहने वाले एजाज चुनावी मैदान में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। एजाज खान बिग बॉस-7 के साथ साथ बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.