Superstar Krishna Death: पीएम मोदी ने महेश बाबू के पिता के निधन पर जताया शोक, कहा- ये एक अपूरणीय क्षति है
महेश बाबू के पिता कृष्णा जाने-माने तेलुगू एक्टर थे। उन्हें इंडस्ट्री में सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन पर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने उनके निधन पर दुख जताया है।
The demise of Krishna garu is a great loss to the Telugu film industry … working with him in 3 films are memories i will always cherish. My heartfelt condolences to his family …may his soul rest in peace @urstrulyMahesh
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 15, 2022
एक्टर कमल हासन ने भी कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तेलुगू सिनेमा के एक आइकन कृष्णा गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं भाई महेश बाबू के दुख को साझा करना चाहता हूं, जिन्हें मां, भाई और अब अपने पिता को खोने का यह तीसरा भावनात्मक सदमा झेलना पड़ रहा है। मेरी गहरी संवेदना प्रिय महेश गारू।'सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।An icon of Telugu cinema Krishna gaaru is no more, an era ends with his demise. I wish to share the grief of brother @urstrulyMahesh who has to bear this third emotional trauma of losing a mother, brother and now his father. My deepest condolence dear Mahesh gaaru.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 15, 2022
राधिका शरद कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारू के निधन पर गहरा दुख हुआ, उन्होंने सुपरस्टार कृष्णा के रूप में एक महान छाप छोड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं।Deeply saddened on the passing of #KrishnaGaru a man who made a great mark as a #SuperStarKrishna . May his soul #RIPKrishnaGaru . My condolences to @urstrulyMahesh and family in these trying times🙏🙏🙏 pic.twitter.com/SZKWLoaHYF
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) November 15, 2022
मनोज मांचू ने लिखा, 'हाल ही में इंदिरा देवी गारु और अब हमारे अपने सुपरस्टार कृष्णा गारू नहीं रहे। इस भयानक खबर से स्तब्ध हूं। ईश्वर महेश बाबू अन्ना और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।'Recently Indira Devi garu and now
Our very own #SuperStarKrishna Garu Is No More.
Devastated with this terrible news.
Strength to @urstrulyMahesh Anna and family in these tough times. #SuperStarKrishna garu Lives on 🙏🏼
OM shanthi pic.twitter.com/ILImLKIj6L
— Manoj Manchu🙏🏻❤️ (@HeroManoj1) November 15, 2022
अल्लारी नरेश ने लिखा, 'एक लेजेंड जैसा कोई और नहीं, कृष्णा गारु ने हमें सिखाया 'सुपरस्टार' की आभा का वास्तव में क्या मतलब है। मेरे पिता आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक थे। इस समय हम सभी को जो अपार क्षति महसूस हो रही है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी प्रार्थनाएं महेश बाबू सर, उनके पूरे परिवार और प्रशंसकों के साथ है।'A legend like no other, Krishna Garu taught us what the aura of “Superstar” truly means. My father was one of his biggest fans. No words to express the immense loss we all feel right now. My prayers are with @urstrulyMahesh sir, his entire family and fans 🙏.
— Allari Naresh (@allarinaresh) November 15, 2022
कार्तिकेय फिल्म के अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाली खबर है। हमारे सुपरस्टार कृष्णा गारु अब नहीं रहे। वो कई पीढ़ियों के लिए आइकन और प्रेरणा हैं .... हम सभी आपको याद करेंगे सर। ईश्वर इस कठिन घड़ी में महेशा बाबू और उनके परिवार को शक्ति दे। भगवान इस कठिन परीक्षा की घड़ी में आपके साथ रहें।'This is Heart Breaking. Our SUPERSTAR KRISHNA Garu is no more.
Legend 🙏🏽 Icon and Inspiration for Generations …. We will all Miss You sir .
Praying for strength to the family @ManjulaOfficial , @urstrulyMahesh sir. May god be with you in this Testing time. pic.twitter.com/gm9OlQQYsL
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) November 15, 2022