Move to Jagran APP

Mahesh Bahu and SS Rajamouli: महेश बाबू ने ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर के लिए एसएस राजामौली से मिलाया हाथ

Mahesh Bahu and SS Rajamouli भारतीय सिनेमा के मशहूर राइटर एसएस राजामौली और अभिनेता महेश बाबू ने गलोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है। वहीं निर्देशक ने जानकारी दी है कि वो इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 03:28 PM (IST)
Hero Image
Mahesh Babu joins hands with SS Rajamouli for a globetrotting action adventure.
नई दिल्ली, जेएनएन।Mahesh Bahu and SS Rajamouli: तेलुगु स्टार महेश बाबू और भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली के लंबे वक्त से साथ में फिल्म करने की चर्चाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि अब सुपरस्टार और आरआरआर निर्देशक ने एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है।

एएनआई की खबर की मानें तो एसएस राजामौली ने खुलासा किया कि महेश बाबू के साथ उनकी फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होने जा रही है। निर्देशक वर्तमान में एक फिल्म समारोह में भाग लेने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका गए हुए हैं, जहां उनकी कुछ फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं। उसी दौरान मीडिया से बात करते हुए राजामौली में इस फिल्म के जॉनर को लेकर बात की थी।

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं राजामौल?

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा, इस फिल्म की कहानी दुनिया भर के विभिन्न स्थानों पर सेट होगी। महेश बाबू ने अपनी कई फिल्मों में एक्शन भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन राजामौली जो कि बड़ी फिल्म के उस्ताद मानें जाते हैं। सुपरस्टार को एक तरह की भूमिका में दिखाने जा रहे हैं और निर्देशक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

महेश बाबू का वर्कफ्रंट

जानकारी के अनुसार, महेश बाबू वर्तमान में त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म एएएसबी28 की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म एक महाकाव्य एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा अभिनेता जन गण मन में पूजा हेगड़े के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अभिनेता को आखिरी बार सरकारू वारी पाता में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने मुख्य किरदार निभाया है।

फिल्म में महेश ने एक यूएस-बेस्ड बिजनेसमैन की भूमिका निभाई है, जो व्यक्तिगत कारणों से भारत की यात्रा करता है। लेकिन देश में हो रहे लगातार भ्रष्टाचार को देखते हुए वो वही पर रुक कर सब कुछ ठीक करने का मन बना लेता है और सिस्टम से सीधी लडा़ई शुरू कर देता है।