Mahesh Bhatt Birthday: इन फिल्मों में दिखी महेश भट्ट की असली जिंदगी, एक के लिए अजय देवगन को मिला नेशनल अवॉर्ड
Mahesh Bhatt Birthday महेश भट्ट अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रहते आये हैं और इसकी एक वजह उनकी फिल्में भी हैं जिनमें अक्सर उनकी लाइफ का कोई ना कोई वाकया स्क्रीनप्ले में जगह पाता रहा है। अर्थ से लेकर हमारी अधूरी कहानी तक महेश भट्ट की जिंदगी के पन्ने उनकी कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले में तब्दील हो गये थे।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 20 Sep 2023 02:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। महेश भट्ट हिंदी सिनेमा के उन फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने सिनेमा के जरिए रिश्तों को कहानियों में गूंथा है। हालांकि, उन्होंने दूसरे जॉनर की फिल्मों का निर्माण-निर्देशन भी किया है, मगर उन फिल्मों में भी जज्बात की गहराई देखी जाती है।
महेश ने अपनी जिंदगी की कुछ अहम घटनाओं को भी फिल्मी कहानी के रूप में पर्दे पर उतारा, जिनमें उनके अपनी प्रेमिकाओं और माता-पिता के साथ संबंधों को दिखाया गया है। 20 सितंबर 1948 को मुंबई में जन्मे महेश भट्ट अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी फिल्मों के जरिए उनकी जिंदगी में झांकते हैं।
महेश भट्ट ने महज 26 साल की उम्र में 1974 की फिल्म मंजिलें और भी हैं से डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सारांश, अर्थ, नाम और आशिकी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्टर किया।
अर्थ
3 दिसंबर 1982 को रिलीज को रिलीज हुई यह महेश भट्ट द्वारा निर्देशित क्लासिक फिल्म है। अर्थ फिल्म की कहानी महेश भट्ट और परवीन बाबी के रिश्ते से प्रेरित है। इस फिल्म में नायक इंदर अपनी पत्नी पूजा को छोड़कर एक सफल अभिनेत्री के साथ रिश्ता रखता है।यह भी पढ़ें: Pooja Bhatt ने बताया जिया शंकर का सच, बोलीं- 'उसके रिश्ते बदलते रहते हैं, उसने अविनाश के साथ...'
यह फिल्म महेश भट्ट की पर्सनल जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाती है। कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आजमी ने मुख्य किरदार निभाये। अर्थ, जगजीत सिंह की गायी गजलों के लिए भी जानी जाती है। इस फिल्म को अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है।