Move to Jagran APP

Mahesh Bhatt ने PM Narendra Modi पर बोला बड़ा हमला, कह दी यह बड़ी बात

Mahesh Bhatt जल्द Sadak 2 नामक फिल्म का निर्देशन करने वाले हैंl इस फिल्म में Pooja Bhatt Alia Bhatt Sanjay Dutt और Aditya Roy Kapoor की अहम भूमिका होगीl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 29 May 2019 07:42 AM (IST)
Mahesh Bhatt ने PM Narendra Modi पर बोला बड़ा हमला, कह दी यह बड़ी बात
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्माता-निर्देशक Mahesh Bhatt ने सोशल मीडिया पर टाइम मैगजीन का एक आर्टिकल साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों का विरोध किया हैl महेश भट्ट बॉलीवुड के उन चुनिंदा फिल्म निर्माताओं में से हैंl जोकि प्रधानमंत्री Narendra Modi का और उनकी विचारधारा का खुलकर विरोध करते हैंl हाल ही में महेश भट्ट ने एक पत्रकार का एक आर्टिकल सोशल मिडिया पर साझा किया हैl जिन पर वामपंथी विचारधारा की पत्रकार होने का आरोप लगाया जाता हैl पत्रकार ने यह लेख टाइम मैगजीन के लिए लिखा हैl

इस आर्टिकल का शीर्षक हैl ‘ऐसा चुनाव जिनके चलते करोड़ों लोग डर के साए में हैl’ इस लेख में पत्रकार ने स्पष्ट किया है कि NRC policy, भीड़ द्वारा गौरक्षा के नाम पर हत्या और ध्रुवीकरण के प्रयत्न के चलते देश में एक बड़ा समुदाय अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैl इस पर महेश भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’ऐसे दस्तूर को, ऐसे बेनूर को, मैं नहीं मानता, मैं नहीं जानता, नरेंद्र मोदी ने हिंदू राष्ट्रवादियों के विचारों को बढ़ावा दिया है और यह दूसरे कार्यकाल में और मजबूत होगाl'

यह भी पढ़ें: 'Naagin' संग Nawazuddin Siddiqui करेंगे रोमांस, Bole Chudiyan का पोस्टर जारी

इसके बाद उनका सोशल मिडिया मीडिया पर विरोध किया जाने लगाl उन्हें एक व्यक्ति ने लिखा है कि वह हिंदू देश में ही रहकर हिंदुओं के विरुद्ध में बोलते हैंl इससे अधिक और कितनी स्वतंत्रता चाहिएl गौरतलब है कि महेश भट्ट जल्द सड़क 2 नामक फिल्म का निर्देशन करने वाले हैंl इस फिल्म में पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की अहम भूमिका होगीl यह पहली बार होगा जब आलिया भट्ट और पूजा भट्ट एक साथ काम करेंगीl गौरतलब है कि दोनों बहनें है और दोनों महेश भट्ट की बेटी हैl महेश भट्ट इसके पहले भी उनके विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रह चुके हैl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप