Maidaan: अजय देवगन को 'मैदान' में कास्ट करने से पहले निर्देशक को था संदेह, बोले- 'मेरे मन में उनकी छवि...'
साल 2024 Ajay Devgn के लिए बेहतरीन रहने वाला है। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। शैतान पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है। अब मैदान भी जल्द रिलीज होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म के निर्देशक ने अभिनेता से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं और बताया है कि एक्टर को कास्ट करने से पहले उनके मन में डाउट था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन स्टारर फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अब फैंस उनकी अगली फिल्म 'मैदान' का इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। अजय देवगन भी मूवी में उन्हीं का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
अब इसके निर्देशक अमित शर्मा ने खुलासा किया मूवी में एक्टर को साइन करने से पहले उनके मन में एक्टर की सिंघम वाली छवि बैठी हुई थी, जिसके वजह से उनके मन में डाउट था।
यह भी पढ़ें: 'मैदान' के बाद Ajay Devgn के हाथ लगी एक और बायोपिक, इस शख्स की कहानी बताएंगे एक्टर
दिमाग में थी उनकी सिंघम छवि
मैदान के निर्देशक अमित शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में यह बताया कि मैंने पहले कभी उनके साथ काम नहीं किया था, इसलिए मेरे अपने डाउट थे। आप अपने दिमाग में अभिनेता की छवि बनाते हैं और मेरे दिमाग में उनकी छवि सिंघम वाली थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि अजय ने उन सभी डाउट को खत्म कर दिया।
वह अजय देवगन वाला स्टारडम को दरवाजे पर छोड़ देते थे और सेट पर सैयद के किरदार में पूरी तरह से डूब जाते थे। निर्देशक ने फिल्म में अजय के प्रदर्शन को अविश्वसनीय बताया और कहा कि उन्होंने इसमें शानदार काम किया है। इस बात का एहसास तब होगा, जब वे खुद इसे देखेंगे।
View this post on Instagram
अभिनेता के साथ पहली मुलाकात
निर्देशक अमित ने अजय के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि जब अजय ने उनसे पूछा आपके लिए सैयद कौन है। इसके बाद उन्हें किरदार के बारे में बताया जाने लगा, तो उनमें कुछ बदलाव आया। निर्देशक बोले, "जब हमने सैयद के बारे में बताया तो अजय पहले स्वैग में खड़े थे, लेकिन आखिर तक वह सैयद की तरह खड़े दिखाई आए। वह सिंघम नहीं थे वह सैयद थे"।