Maidaan Trailer Out: भारत के गुमनाम 'हीरो' की दास्तां Ajay Devgn की 'मैदान', रिलीज हुआ शानदार ट्रेलर
अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान (Maidaan) लंबे समय से रिलीज के लिए तरस रही है। लेकिन इस साल ये मूवी की सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच मैदान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के बाद अजय (Ajay Devgn) की इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी। आइए एक नजर मैदान के इसके लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्माता बोनी कपूर जल्द ही अजय देवगन की फिल्म मैदान (Maidaan) लेकर आ रहे हैं। ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लंबे वक्त से रिलीज के लिए तरस रही है, लेकिन इस साल मैदान का इंतजार खत्म होने वाला है। इस बीच अजय (Ajay Devgn) की इस फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख आपको वकाई मजा आने वाला है।
मैदान का ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म मैदान अजय देवगन के लिए बेहद खास है। बॉलीवुड डायरेक्टर अमित शर्मा हैं, जो इससे पहले आयुष्मान खुराना की बधाई हो और अर्जुन कपूर की तेवर जैसी फिल्में बना चुके हैं। इस बार अमित ने स्पोर्ट्स ड्रामा पर दांव खेला है। मेकर्स की ओर से दो दिन पहले इस बात की जानकारी दे दी गई थी 7 मार्च यानी आज मैदान का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
तय समयानुसार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में साल 1952 से लेकर 1962 तक के उस दौर को दिखा गया है, जिसे खेल जगत में भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा माना जाता है। इस दौरान कोलकाता के मैदानों से किस तरह से इंडियन फुटबॉल का उदय हुआ और कोच सैयद अब्दुल रहीम के कड़े संघर्ष के बाद एशियाई गेम्स में भारतीय टीम ने कई गोल्ड मेडल जीते।
इस फिल्म में अजय देवगन पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ इस फिल्म में जवान फेम एक्ट्रेस प्रियामणि भी लीड रोल में दिखाई देंगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो मैदान का ये ट्रेलर काफी शानदार है।