Dev Kohli Death: 81 साल की उम्र में गीतकार देव कोहली का हुआ निधन, शाह रुख-सलमान की इन फिल्मों के लिए लिखे गाने
Dev Kohli Passed Away सिनेमा जगत से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार देव कोहली का 26 अगस्त यानी आज निधन हो गया है। ये वही देव कोहली हैं जिन्होंने सलमान खान की मैंने प्यार किया और शाह रुख खान की बाजीगर जैसी कई फिल्मों के लिए शानदार गाने लिखे थे। बता दें कि देव लंबे समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 26 Aug 2023 02:21 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: Maine Pyar Kiya Lyricist Dev Kohli Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार देव कोहली को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। 26 अगस्त को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में देव कोहली ने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।
वरिष्ठ गीतकार की निधन की खबर सुनकर सिनेमा जगत में शोक लहर छा गई है। देव कोहली के मैनेजर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। गीतकार ने अपने करियर के दौरान सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' और शाह रुख खान की 'बाजीगर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए 100 अधिक गानों को लिखा था।
नहीं रहे दिग्गज गीतकार देव कोहली
साल 1942 में जन्में देव कोहली हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकारों में शामिल थे। अपने जरिए लिखे शानदार गीतों से कोहली ने हर किसी की दिल में अपनी खास जगह बनाई थी। एक मीडिया के इंटरव्यू के दौरान देव कोहली के मैनेजर प्रीतम शर्मा ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि-''बढ़ती उम्र की वजह से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से वह गुजर रहे थे। जिसके वजह से वह कई महीने से कोकिलाबेन धीरूभाई हॉस्पिटल में भर्ती थे। ऐसे में 26 अगस्त शनिवार को वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं।''
देव कोहली के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। देव साहब ने 'मैंने प्यार किया, बाजीगर, हम आपके हैं कौन, मुसाफिर, इश्क, जुड़वा 2, लाल पत्थर, टैक्सी नंबर 9211 और शूट आउट लोखंडवाला' जैसी कई फिल्मों के लिए 100 से ज्यादा गानों को लिखा था। आज शाम को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पर देव कोहली का अंतिम संस्कार किया जाएगा।Had the honour and privilege of working with #devkohli sahab on Musafir and Taxi 9211 … What a wonderful human being and an extraordinary lyricist .. Thank you for the beautiful songs
Rest in peace Sir 🙏 pic.twitter.com/p5kQId4Z3G
— SHEYKHAR (@ShekharRavjiani) August 26, 2023
इन सेलेब्स ने जताया दुख
देव कोहली के देहांत से बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे दुखी हैं। उनके निधन पर शोक जताते हुए म्यूजिक डायरेक्टर शेखर रवजियानी ने ट्वीट कर लिखा है कि- ''मुसाफिर और टैक्सी 9211 में देव कोहली साहब के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। क्या शानदार इंसान और असाधारण गीतकार। खूबसूरत गानों के लिए धन्यवाद, आपकी आत्मा को शांति मिले।''
इसके अलावा 'हम आपके हैं कौन' फिल्म फेम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा है कि- ''देव कोहली साहब के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। कैसे भूल पाऊंगी बाबा वो बचपन की कहानियां, भावपूर्ण श्रद्धांजलि।''So sorry to hear about Dev Kohli sahab's passing. " Kaisey bhool paaungi mein baba woh bachpan ki kahaniyaan...." भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏽🙏🏽
— Renuka Shahane (@renukash) August 26, 2023