700 फिल्म, 50 ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार Prem Nazir जिनके सामने अमिताभ और रजनीकांत जैसे स्टार भी पड़ जाएंगे बौने
प्रेम नजीर (Prem Nazir) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में स्वर्ण काल लेकर आए। अपने अभिनय और दरियादिली से उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई। इन्होंने अपने 39 सालों के करियर में सिनेमा से जुड़े ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज के युग के एक्टर्स के लिए बनाना लगभग नामुमकिन सा है। आज आपको उनके बारे में विस्तार से बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपसे हम ये सवाल करेंगे कि भारत का सबसे सफल अभिनेता कौन है तो आपके दिमाग में दो तीन नाम आएंगे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दिलीप कुमार या फिर ज्यादा से ज्यादा कमल हासन। ये भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे बड़े और पॉपुलर सुपरस्टार रहे हैं। इनमें से अधिकांश अभिनेता कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं।
एक्टर जिसने मलयालम इंडस्ट्री को दिखाया गोल्डन युग
आज हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि 700 हिट फिल्में दी हैं। ये एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना आज के सुपरस्टार के लिए लगभग नामुमकिन सा है। हम बात कर रहे हैं 50 के दशक के मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार प्रेम नजीर की। जी हां, मलयालम सिनेमा के दिग्गज स्टार को मलयालम सिनेमा का स्वर्ण युग लाने वाला एक्टर भी कहा जाता है।
प्रेम को हर कोई करना चाहता था कास्ट
प्रेम की एक्टिंग में वो दम था कि उस दौर का हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। प्रेम नजीर के रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा फिल्में, सबसे ज्यादा डबल रोल, सबसे ज्यादा ट्रिपल रोल और एक ही हीरोइन के साथ करीब 130 फिल्में करने जैसे कई बड़े रिकॉर्ड इन्होंने अपने नाम किए। इसी के चलते साल 1979 में इनकी दो या तीन नहीं बल्कि पूरी 39 फिल्में रिलीज हुईं।
यह भी पढ़ें: पिता की बात मान लेता तो Villain की जगह IAS या डॉक्टर होता ये बॉलीवुड अभिनेता, लोकल ट्रेन में मिली थी पहली फिल्म
अन्य सुपरस्टार्स से कैसे अलग हैं नजीर
यह समझने के लिए कि प्रेम नजीर का रिकॉर्ड कितना शानदार है आपको हम एक तुलना के जरिए बताते हैं। भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा नाम अमिताभ बच्चन के पास लीड एक्टर के तौर पर 60 से भी कम हिट फिल्में हैं, जिनमें से 10 ब्लॉकबस्टर हैं। अब बात आती है साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जिनके नाम 80 से अधिक हिट और एक दर्जन से अधिक ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड है। चलिए अब बात तीनों खानों की भी कर लेते हैं। सलमान खान ने 39 हिट फिल्में दी हैं जिनमें से 15 ब्लॉकबस्टर हैं, इसके बाद नाम आता है शाह रुख खान का जिन्होंने 10 ब्लॉकबस्टर सहित 34 हिट फिल्में दी हैं। वहीं आमिर खान सबसे छोड़ा पीछे हैं जिनमें नाम 6 ब्लॉकबस्टर सहित 20 हिट फिल्में हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी अभिनेताओं की हिट फिल्मों को जोड़ने के बाद भी, ये प्रेम नजीर की नंबर ऑफ हिट्स के आसपास भी नहीं पहुंचते। प्रेम नजीर ने 700 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाया जिससे उनका नाम लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।