Move to Jagran APP

Kaathal–The Core: इन देशों में बैन हुई ममूटी और ज्योतिका की फिल्म 'काथल', इस अहम मुद्दे पर आधारित है मूवी

Kaathal–The Core साउथ स्टार ममूटी और ज्योतिका की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर पहली बार देखने के लिए दर्शक बहुत ही एक्साइटेड हैं। उनकी फिल्म काथल-द कोर का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही ऑडियंस के सामने आया है। अब रिलीज से एक दिन पहले ही इस फिल्म को दो बड़े देशों में फिल्म की कहानी को लेकर बैन कर दिया गया है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 21 Nov 2023 11:20 PM (IST)
Hero Image
इन देशों में बैन हुई ममूटी- ज्योतिका की फिल्म 'काथल- द कोर' / Photo- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaathal–The Core: साउथ स्टार ममूटी और ज्योतिका की फिल्म 'काथल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म में पहली बार साउथ के दो बड़े स्टार्स साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे।

LGBT पर बनी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, लेकिन उससे पहले फिल्म मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रहे हैं।सर रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को कुवैत और कतर की सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है।

इस वजह से कुवैत-कतर में बैन हुई काथल

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब किसी इंडियन फिल्म को कुवैत और कतर की सरकार द्वारा बैन किया गया है। इससे पहले भी कई इंडियन फिल्में अपनी कहानी को लेकर मिडिल ईस्ट कंट्री में बैन हो चुकी हैं। अब हाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि जियो बेबी के निर्देशन में बनी अहम मुद्दे को दर्शाती हुई इस फिल्म को कुवैत और कतार में विचारधाराओं के चलते बैन किया गया है।

यह भी पढ़ें: साउथ एक्टर Ajith के घर पर चला बुलडोजर, इस वजह से दीवार तोड़ने की आई नौबत

रिपोर्ट्स की मानें तो काथल की कहानी समलैंगिकता जैसे अहम मुद्दे को उठाती हुई फिल्म है। रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है रिलीज से एक दिन पहले इस फिल्म को कुवैत और कतार में इसलिए बैन किया गया, क्योंकि ये वहां की विचारधाराओं से परे फिल्म है। आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद दर्शक अब इस मूवी के फिल्मी पर्दे पर आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी काथल-द कोर

काथल की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 23 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये पहली बार है जब ज्योतिका और ममूटी जैसे बड़े सितारे एक ही फ्रेम में नजर आएंगे। काथल: द कोर की इससे पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में स्क्रीनिंग हुई थी।

View this post on Instagram

A post shared by Jyotika (@jyotika)

इस फिल्म में इन दोनों लीड एक्टर्स के अलावा जिस्शु सेनगुप्ता, मुथुमानी, चिन्नू चांदनी जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। काथल- द कोर की कहानी आदर्श सुकुमारन और पॉल्सन सकरिया ने मिलकर लिखी है। फिल्म का म्यूजिक मैथ्यूज पुलिच्कन ने दिया है।

यह भी पढ़ें: Leo Movie: फैंस को तगड़ा झटका! हिंदी में नहीं रिलीज होगी विजय और संजत दत्त की फिल्म 'लियो', जानें वजह