2016 ड्रग्स केस में Salman Khan की हीरोइन को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया FIR रद्द करने का आदेश
सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार जैसे कई अभिनेताओं के साथ 90 के दशक में कई मूवीज में नजर आने वालीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को भला कौन नहीं जानता। 2016 ड्रग्स केस को लेकर ममता का नाम बीते समय में काफी चर्चा में रहा है। अब इस मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से बड़ा फरमान जारी किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की करण अर्जुन और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म बाजी में नजर आने वालीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) 90 के दशक की सबसे सफल अदाकाराओं में शुमार रहीं। लेकिन साल 2016 के ड्रग्स केस की वजह से एक्ट्रेस के जीवन पर बड़ा ग्रहण लगा। इस मामले को लेकर हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है और उच्च न्यायालय की तरफ से फैसला ममता के हित में आया है।
जस्टिस भारती डांगरे और मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ द्वारा पारित आदेश में इस केस में अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को रद्द करने को लेकर फरमान जारी किया गया है।
ड्रग्स केस में ममता की मुश्किलें हुईं कम
90 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार ममता कुलकर्णी के खिलाफ 2016 में NDCP यानी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइक्रोटोपिक सब्सटेंस की तरफ से ड्रग्स केस को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस एफआईआर को रद्द करने को लेकर कोर्ट बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर बीते 22 जुलाई सुनवाई के दौरान एक आदेश पारित किया था, जिसकी कॉपी बुधवार को सामने आई। समाचार एजेंसी पीटीआई की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में आएगी ये विवादित एक्ट्रेस, टॉपलेस फोटोशूट से योगिनी बनने तक कॉन्ट्रोवर्सी से रहा है खास नाता!
कोर्ट का मानना है कि ममता के खिलाफ एकजुट की गई सामग्री से ये आकलन नहीं लगाया जा सकता है कि वह अपराधी हैं। ऐसे में अपने आदेश में कोर्ट ने अभिनेत्री के नाम पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने को लेकर कहा है। बता दें कि अपनी याचिका में ममता कुलकर्णी ने ये दावा किया था कि इस प्रकरण में उन्हें फंसाया जा रहा है।