Manjummel Boys OTT: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने ओटीटी पर मारी धांसू एंट्री, इस प्लेटफॉर्म पर फटाफट देख लीजिए
मई का महीना थिएटर्स में भले ही सूखा पड़ा हो लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Movies) पर धड़ाधड़ फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस महीने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की ओटीटी पर एंट्री हुई है। हॉरर थ्रिलर और एक्शन से भरपूर फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर सर्वाइवल थ्रिलर ने दस्तक दे दी है। जानिए Manjummel Boys किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Manjummel Boys On OTT: मई का महीना ओटीटी लवर्स के लिए हरा-भरा होने वाला है, क्योंकि जॉनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं। बीते दिन अजय देवगन और आर माधवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) ओटीटी पर उतरी। 50 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देते ही मूवी ट्रेंड कर रही है।
'शैतान' के बाद साल 2024 की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर आ गई है। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल ब्वॉयज' (Manjummel Boys) की। यह साल 2024 की सुपरहिट फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। जानिए यह मूवी किस प्लेटफॉर्म पर उतरी है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मंजुम्मेल ब्वॉयज
अगर आपने बाय चांस 'मंजुम्मेल ब्वॉयज' को थिएटर्स में मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं। फिल्म को आज यानी 5 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतार दिया गया है। सर्वाइवल थ्रिलर मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म ओटीटी पर आते ही ट्रेंड कर रही है। तीन महीने के बाद ओटीटी पर आई फिल्म का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ।यह भी पढ़ें- Akelli OTT: थिएटर रिलीज के 8 महीने बाद ओटीटी पर आई नुशरत भरूचा की 'अकेली', इस प्लेटफॉर्म पर उठाइए थ्रिल का मजा
बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'मंजुम्मेल ब्वॉयज' एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा है। फिल्म रिलीज के बाद से ही खूब सुर्खियों में रही और कमाई भी जबरदस्त थी। यह इस साल की हाएस्ट ग्रॉसिंग मलयालम मूवी रही है। इसने टोटल 241 करोड़ का कारोबार किया था।फिल्म की कहानी और कास्ट
बात करें फिल्म की कहानी की तो 'मंजुम्मेल ब्वॉयज' एक फ्रेंड्स ग्रुप की कहानी है, जो कोची से तमिलनाडु के कोडाइकनाल तक ट्रिप प्लान करते हैं। तभी उन्हें एक अनएक्सपेक्टेड मिसएडवेंचर का सामना करना पड़ता है और उनकी हैप्पी हॉलीडे ट्रिप एक बुरे सपने में बदल जाती है।
चिदंबरम निर्देशित फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।यह भी पढ़ें- Panchayat 3 Teaser: फुलेरा में अब होगी 'लौकी' पर पंचायत, सीजन 3 में तीन गुना मजे की पूरी गारंटी