रणदीप हुड्डा, आलिया भट्ट से लेकर रणबीर कपूर तक, जब इन कलाकारों ने मिटा दिया रियल और रील का फर्क
बॉलीवुड में हमेशा से ऐसी फिल्में बनती रही हैं जिनके किरदार रीयल रहे। हाल ही में बस एक ही बंदा काफी है में मनोज बायपेयी ने एक हिम्मतवाले वकील की भूमिका निभाई तो स्वातंत्र्यवीर सावरकर में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर बने नजर आएंगे।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 01 Jun 2023 04:36 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 'साहित्य समाज का दर्पण है' ये पंक्तियां हम सबने बचपन से सुनी है, लेकिन इस साहित्य में अब सिनेमा का भी समावेश हो गया है। हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बनती रही हैं जो असल जिंदगी के किरदारों के संघर्ष पर बनी या उनसे प्रेरित हैं ।
हाल ही में रिलीज हुई मनोज बायपेयी की 'बस एक ही बंदा काफी है' की बात करें या वीर सावरकर का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा की, इन अभिनेताओं ने किरदारों को पर्दे पर उकेरने के लिए जी-जान लगा दिया। तो आइए बात करते हैं, ऐसी ही कुछ फिल्मों और उनके किरदारों की...
बस एक ही बंदा काफी है
साल 2013 में दिल्ली में एक प्रसिद्ध कथावाचक के खिलाफ नाबालिग संग दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ। 5 साल बाद इस मामले में फैसला आया और लोगों के प्यारे बाबा को उम्रकैद की सजा हुई।इस सनसनीखेज केस को कैसे एक वकील ने अंजाम तक पहुंचाया उसी पर बनी है, बस एक ही बंदा काफी है। हर किसी ने पीसी सोलंकी का किरदार निभा रहे मनोज बाजपेयी की खुले दिल से तारीफ की।
स्वातंत्र्यवीर सावरकर
देश की आजादी के महानायक रहे वीर विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में जल्द ही रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जब वीर सावरकर काले पानी की सजा होती है, उन दृश्यों को जीवंत बनाने के लिए रणदीप ने 26 किलो वजन कम किया था। फिल्म का टीजर देखने वाले उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।