Manoj Bajpayee: 'तुम ना हीरो लगते हो और ना विलेन', जब मनोज बाजपेयी ने झेला रिजेक्शन, अब बयां किया दर्द
Manoj Bajpayee On Rejection मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर्स में से एक माना जाता है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी रिजेक्शन झेले हैं। हाल ही में एक्टर ने इस बारे में बात की है।
मनोज बाजपेयी ने क्यों झेला रिजेक्शन?
"चेहरे पर ही बोल देते थे। वैसे अच्छा हुआ बोले देते थे। इससे मुझे बड़ा स्टार बनने की बड़ी उम्मीदें नहीं रखने में मदद मिली। लोग कमेंट करते थे कि तुम न हीरो लगते हो और ना विलेन। इसलिए वे हमेशा मुझे खलनायक के सहायक के रूप में रखते थे, हीरो के दोस्त के रूप में भी कास्ट नहीं करते थे।"
खुद ही फिल्मों को प्रमोट करते हैं मनोज
मनोज बाजपेयी ने ये भी कहा कि वह सालों से अपनी फिल्म का प्रमोशन खुद ही कर रहे हैं, क्योंकि वह इतना खर्चा नहीं झेल सकते। एक्टर ने कहा-"मेरे पास कभी भी कोई प्रचारक नहीं रहा। कई सालों से मैंने अपनी फिल्मों की मार्केटिंग खुद की है। चाहे भोंसले हो, गली गुलियां हों या अलीगढ़, मैंने खुद पीआर किया। मुझे पता है कि मार्केट में मुझे क्या और कैसे करना है। ये युवा हमेशा अपनी योजनाओं को बदलते रहते हैं। मेरे पास कई सालों तक कोई टीम या सहायक भी नहीं थी, क्योंकि इंडेपेंडेंट फिल्में इतना खर्चा नहीं उठा सकती हैं।"