मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार माने जाते हैं। बिहार में जन्मे मनोज बाजपेयी ने मुंबई आकर अपने एक्टर बनने का सपना पूरा किया। आज उनकी गिनती उम्दा एक्टिंग करने वाले मंझे हुए कलाकारों में होती है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 22 Apr 2023 04:01 PM (IST)
रंगमंच, हिंदी सिनेमा और ओटीटी की दुनिया में नाम कमा चुके मनोज बाजपेयी ने हमेशा ही अपनी शालीनता भरी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। न सिर्फ कला के इन माध्यमों में बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी मनोज बाजपेयी की अच्छी पकड़ रही है।
मनोज बाजपेयी सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि खुद में ही एक्टिंग का इंस्टीट्यूट हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड, चार फिल्मफेयर अवॉर्ड और दो एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड जीते हैं। मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोंसले' के लिए बेस्ट एक्टर क 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- मनोज बाजपेयी कौन हैं?
- मनोज बाजपेयी की पहली फिल्म कौन सी थी?
- एनएसडी से कितनी बार हुए रिजेक्ट?
- मनोज बाजपेयी ने किस टीवी शो में किया काम?
- मनोज बाजपेयी की पत्नी कौन हैं?
- मनोज बाजपेयी की नेट वर्थ कितनी है?
मनोज बाजपेयी का निजी जीवन
मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल, 1969 को बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित बेलवा गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था। बाजपेयी को बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था। हाई स्कूल की पढ़ाई बिहार के बेतिया जिले के के.आ हाई स्कूल से पूरी करने के बाद वह दिल्ली आ गए। यहां यूनिवर्सिटी में एक्टिंग के लिए प्लेटफॉर्म भी मिला। मनोज बाजपेयी ने घर में इसकी जानकारी दी, तो विरोध हुआ। मगर हार न मानते हुए मनोज बाजपेयी ने कॉलेज के दिनों में थिएटर से जुड़ना शुरू कर दिया था।'द्रोहकाल' से शुरू किया सफर
हर तरह की एक्टिंग में महारथ हासिल करने वाले मनोज बाजपेयी ने अपना फिल्मी सफर 1994 में 'द्रोहकाल' से की थी। इसी साल उनकी एक अन्य फिल्म 'बैंडिट क्वीन' रिलीज हुई थी, जिसे शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था। लेकिन उन्हें पहचान 1997 में राम गोपाल वर्मा की निर्देशित फिल्म 'सत्या' से मिली। इस फिल्म ने मनोज को उस दौर के अभिनेताओं के समकक्ष ला खड़ा किया। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
इन फिल्मों में काम करने के बाद भी मनोज बाजपेयी को हिंदी सिनेमा में पांव जमाने के लिए काम करना पड़ा। आज वह बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ एक्टर में से एक माने जाते हैं। अब तक मनोज बाजपेयी कई फिल्मों में काम चुके हैं जिनमें शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर, पिंजर, वीर जारा, फिजा, आदि शामिल हैं।