Manoj Bajpayee को एक दिन में मिले 3 रिजेक्शन, दो बार सेट से हुए आउट, बोले- 'देखा मेरा रोल कोई...'
भैया जी (Bhaiyya Ji) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। कई बार फिल्मों से रिजेक्ट हो गये। एक हालिया इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया है कि एक बार उन्हें दिन में तीन बार रिजेक्शन मिला था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक छोटे से गांव से मुंबई आकर एक्टर बनने का सपना तो कई लोग देखते हैं, लेकिन कम लोग ही इसे पूरा कर पाते हैं। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के लिए भी बिहार के एक छोटे गांव से आकर एक्टर बनने का ख्वाब पूरा करना आसान नहीं था। शुरू में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। बहुत फिल्मों से रिजेक्ट भी हुए।
साल 1994 में 'द्रोह काल' से डेब्यू करने वाले मनोज बाजपेयी को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' (1998) से मिली। इसके बाद वह इंडस्ट्री में छा गये। बड़े पर्दे के अलावा मनोज ओटीटी पर भी राज कर रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने संघर्ष के दिनों को याद किया है।
मुंबई आकर परेशान हो गये थे मनोज बाजपेयी
शुरुआती दिनों को याद कर मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा, "दिल्ली अलग था, क्योंकि मैं हर दिन काम करता था और बहुत व्यस्त रहता था, लेकिन यहां (मुंबई) मेरे पास कोई काम नहीं था और मैं बहुत परेशान हो गया था। मैं पूरी तरह निराश हो गया था। मेरे पैसे भी खत्म हो गये थे और कमाई भी नहीं हो रही थी। मैं यहां थिएटर भी नहीं कर रहा था। फिर मैंने कुछ एक्सरसाइज करनी शुरू की और उसे रूटीन बना लिया।"शूट के पहले दिन हुए आउट
मनोज बाजपेयी ने उस बुरे फेज के बारे में भी बात की, जब उन्हें एक दिन में तीन-तीन शोज से रिजेक्ट कर दिया गया था। अभिनेता ने कहा, "एक बार मुझे एक सीरियल में काम मिला था। शूट का पहला दिन था। जब मैंने अपना पहला शॉट दिया, तब मैंने देखा कि टीम आपस में बातचीत कर रही है। उस वक्त सिर्फ मैं और कैमरा था। 15 मिनट बाद चीफ एडी ने आकर मुझे कपड़े बदलने के लिए कहा और यह भी कहा कि वह मुझे बाद में बुलाएंगे।"मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, "मैंने उनसे पूछा कि क्या मेरी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी और उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आया। मैंने अपना कॉस्ट्यूम बदला। उनका शूट पोस्टपोन हो गया, क्योंकि मैं उनका मेन लीड एक्टर था और मुझे हटा दिया गया था।"यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee की बेटी अवा को नहीं आती थी हिंदी, एक्टर बोले- 'धीरे-धीरे उसकी...'