'आपको हटाकर किसी और को ले लिया जाता है', आउटसाइडर होने पर 'भैया जी' एक्ट्रेस जोया हुसैन का छलका दर्द
मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म की हीरोइन जोया हुसैन भी भैया जी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म मुक्केबाज में नजर आई थीं। फिल्म में उनके काम की तारीफ भी हुई थी। अब वो मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।
अभिनेत्रियों को नहीं मिलते ऐसे मौके
मनोज बाजपेयी के सुझाव
मनोज के साथ इस फिल्म की शूटिंग करने से पहले जोया काफी नर्वस थीं। हालांकि बाद में मनोज ने उन्हें न सिर्फ सहज महसूस करवाया, बल्कि महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया। वह बताती हैं-पहले जब मैं उनसे मिली थी तो मैं थोड़ा नर्वस थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उनसे बातचीत की शुरुआत कैसे करूं। फिर एक साथ रीडिंग सेशन्स, लंच और डिनर करते-करते धीरे-धीरे बातचीत की शुरुआत हो गई थी। वह बहुत प्रेरक इंसान हैं। उन्होंने मुझसे यही कहा कि कभी-कभी काम अच्छा होता है और कभी-कभी बुरा। अगर कुछ अच्छा नहीं गया है, तो उससे सीख लो, लेकिन उसे अपने दिल पर मत लो।
आउटसाइडर्स के पास नहीं होता विकल्प
जोया की पहली फिल्म मुक्काबाज में उनके काम की काफी तारीफ हुई। उसकी सफलता के बाद की उम्मीदों और उनकी तुलना में मिले काम पर जोया का कहना है-यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee को 25 सालों से राजनीति में शामिल होने के मिल रहे ऑफर, क्या नेतागिरी में हाथ आजमाएंगे 'भैया जी'?मुक्काबाज की सफलता के बाद भी मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था कि मुझे अब तो ढेर सारे और बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस से आफर आएंगे। ऐसा सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ होता है, जो फिल्म इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि से होते हैं।
बाहरी लोगों के साथ नहीं होता है, उन्हें तो धीरे-धीरे ही मौके मिलते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि प्रोजेक्ट से आपको हटाकर किसी और को ले लिया जाता है। इससे तकलीफ तो होती है, लेकिन आपको आगे बढ़ना पड़ता है। इसके अलावा हम आउटसाइडर्स के पास कोई विकल्प ही नहीं होता है।