बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पहुंची Manoj Bajpayee की The Fable, प्रीमियर होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनकी वेब सीरीज किलर सूप रिलीज हुई थी। अब यह खबर आ रही है कि अभिनेता की आने वाली फिल्म द फैबल का बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है। यह पिछले 30 सालों में बर्लिन के मुख्य प्रतिस्पर्धी वर्गों में से एक में प्रीमियर होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 22 Jan 2024 08:53 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 'सत्या', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'राजनीति' जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही वह वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में भी नजर आए। अब अभिनेता राम रेड्डी द्वारा निर्देशित 'द फैबल' फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा।
प्रीमियर होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म
मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म 'द फैबल' का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एनकाउंटर्स प्रतियोगिता के 74वें संस्करण में होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि ये पिछले 30 सालों में बर्लिन के मुख्य प्रतिस्पर्धी वर्गों में से एक में प्रीमियर होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है।
यह भी पढ़ें: Joram: 'जोरम' को मिली ऑस्कर लाइब्रेरी में एंट्री, Manoj Bajpayee बोले- नहीं करता वेलिडेशन के लिए काम
शुरुआती दिन इसका शाम का प्रीमियर होगा, जो अधिकतर प्रत्याशित शीर्षकों के लिए आरक्षित है। 1994 में 'शेल्टर ऑफ द विंग्स' के बाद से मुख्य प्रतियोगिता में कोई भारतीय फिल्म नहीं गई।
खुश हैं अभिनेता मनोज बाजपेयी
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'द फैबल' के कलाकारों में शामिल होना एक शानदार अनुभव रहा है। राम रेड्डी जैसे रचनात्मक इंसान के साथ काम करना और पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन हाउस द्वारा समर्थित ए-फेस्टिवल में भाग लेना बहुत प्रेरणादायक है।
इस फेस्टिवल में हमारी फिल्म की उपस्थिति भारतीय कहानी कहने की वैश्विक पहुंच और कलात्मक क्षमता का प्रतीक है'। बता दें कि इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस और तिलोत्तमा शोम, हिरल सिद्धू और बाल कलाकार अवान पुकोट जैसे कई कलाकार हैं।