Manoj Kumar के खिलाफ था एक बड़ा तबका, 52 साल पुरानी फिल्म की असफलता पर उठाई थी आवाज
मनोज कुमार (Manoj Kumar) उन वरिष्ठ कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपने दौर में देशभक्ति (Patriotic Bollywood Movies) और समाजिक मुद्दों पर आधारित एक से एक शानदार फिल्में कीं। एक्टर के साथ-साथ उन्होंने निर्देशन में भी कमाल किया। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मनोज ने इस बात का खुलासा किया था कि एक तबका उनकी हर फिल्म की निंदा करता था आइए पूरे मामले को जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेरी कोई भी मूवी रिलीज होती थी तो उसे टारगेट किया जाता था। मेरी फिल्में को लेकर भारत में एक तबका अलग विचारधारा लेकर चलता था और उनकी निंदा करता था। लेकिन आज वहीं लोग 25 साल बाद उन्हीं फिल्मों की तारीफ करते हैं। ये सभी बातें एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने कही थी।
52 साल मनोज की फिल्म शोर (Shor Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी से उन्हें बहुत उम्मीदें थें, लेकिन शोर उस वक्त की सबसे फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई। इसकी असफलता के बाद मनोज ने अपनी आवाज उठाई थी।
मनोज कुमार को लेकर थी गलत विचारधारा
शोशा को दिए इंटरव्यू में मनोज कुमार ने अपनी बहुचर्चित फिल्म शोर को लेकर भी खूब बात की। उन्होंने बताया था कि इंडियन मीडिया और कुछ क्रिटिक्स उनकी फिल्मों की निंदा करते थे और उसकी प्रशंसा करने से बचते थे।मनोज ने ईरानी फिल्म और शोर का एक किस्सा भी साझा किया था।
इस तरह मनोज कुमार ने शोर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। बता दें कि शोर साल 1972 में सिल्वर स्क्रीन रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। मनोज के अलावा इस मूवी में जया बच्चन, नंदा कर्नाटकी, प्रेमनाथ और असरानी जैसे कलाकार अहम किरदारों में मौजूद रहे।मेरी फिल्म शोर में एक साइकिल वाला सीन था, जिसमें एक बाप अपने बेटे के इलाज के लिए कड़ी मेहनत करता है। कुछ सालों बाद यही सीन एक ईरानी फिल्म द साईकलिस्ट में दिखाया गया, जिसकी मीडिया और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब प्रशंसा की थी। जबकि शोर को लेकर किसी ने ऐसा नहीं किया। मुझे लेकर गलत विचारधारा फैलाई जाती थी और मेरी फिल्मों को भी कम आंका जाता था।