लाहौर की सबसे महंगी हीरोइन कैसे बनीं Bollywood की 'वैम्प'? उनके एक्सप्रेशन के आगे फीकी थी टॉप एक्ट्रेसेज की चमक
क्या आपको सीता की वो चाची याद है जो अपनी भतीजी पर खूब सितम ढहाती है। Hema Malini स्टारर सीता और गीता में चाची का किरदार Manorama ने निभाया था। वही मनोरमा जिन्होंने डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में दुनियाभर में मशहूर हो गईं लेकिन शायद ही आपको पता हो कि कभी वह पाकिस्तान की हिट एक्ट्रेस हुआ करती थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बेशर्म लड़की सबसे सामने पाउडर लगा रही है', 'हमारा घराना, नौटंकी वाले घराने में सबसे ज्यादा मशहूर था' और 'अभी तो मैं 28 साल की ही हूं...' यह मशहूर डायलॉग थे हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेस मनोरमा (Actress Manorama) के।
16 अगस्त 1926 को लाहौर में आइरिश मां और भारतीय क्रिश्चियन पिता के घर में जन्मीं एरिन आइसैक डेनियल्स (Erin Isaac Daniels) एक्टिंग की दुनिया में आकर मनोरना बन गईं। मनोरमा वो अदाकारा थीं, जिनके आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज की चमक भी फीकी थी। एक ओर मनोरमा को खड़ा कर दिया जाए और दूसरी ओर किसी टॉप एक्ट्रेस को... तो लोगों का ध्यान मनोरमा पर ही जाएगा, क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी ही इतनी गजब की थी।
एक्सप्रेशन से लाइमलाइट चुरा लेती थीं मनोरमा
मनोरमा कहा करती थीं कि फिल्म में कई ऐसे सीन या शॉट्स होते हैं, जिसमें सारा ध्यान किसी और कलाकार पर होता है और आपके पास करने के लिए कुछ नहीं होता है। इसलिए अपने ऊपर सबका ध्यान खींचने के लिए कुछ अलग करके दिखाना होता है। अगर डायलॉग्स नहीं हैं तो हाव-भाव या फिर बॉडी लैंग्वेज से अपनी मौजूदगी का एहसास करवाइए। पर्दे पर मनोरमा कुछ ऐसा ही किया करती थीं।यह भी पढ़ें- बेटे की मौत से टूट गए थे Shekhar Suman, नहीं चाहते थे जीना, फिर सालों बाद हुआ ऐसा चमत्कार, नहीं होगा यकीन!
विलेन बनकर भी मनोरमा ने दिलाई हंसी
सीता और गीता, एक फूल दो माली, दो कलियां समेत कई फिल्मों में मनोरमा ने अलग अंदाज में अपने डायलॉग और एक्सप्रेशंस से ऑडियंस का दिल छू लिया। मनोरमा ने यूं तो कई कॉमिक रोल्स के लिए वाहवाही बटोरी, मगर सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि तेज-तर्रार विलेन अवतार में भी वह ऐसा कारनामा करती थीं कि ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती थी। क्या आपको पता है कि सिनेमा की कैरेक्टर एक्ट्रेस कही जानी वाली मनोरमा कभी लाहौर की दिग्गज एक्ट्रेसेज में गिनी जाती थीं।