Spider-Man: No Way Home trailer: अपने नए मिशन पर लौटा 'स्पाइडर मैन', मुश्किल वक्त में लेंगे 'डॉक्टर स्ट्रेंज' की मदद
मार्वल स्टूडियो की बहुचर्चित फिल्म स्पाइडर-मैन नो वे होम के फैंस के लिए खुशखबरी है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सोमवार को फिल्म स्पाइडर-मैन नो वे होम के ट्रेलर के लीक होने की खबरें आई थीं।
By Anand KashyapEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 09:47 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मार्वल स्टूडियो की बहुचर्चित फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के फैंस के लिए खुशखबरी है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सोमवार को फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के ट्रेलर के लीक होने की खबरें आई थीं। इसके बाद अब यानी मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में स्पाइडर मैन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार भी नजर आने वाला है।
मार्वल स्टूडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि स्पाइडर मैन अपने नए मिशन की तैयारी में लग गया है। जिसका साथ डॉक्टर स्ट्रेंज देते दिखाई देंगे। 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' की घटनाओं के बाद 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में पीटर पार्कर के रूप में स्पाइडर मैन की पहचान दुनिया के सामने आ जाएगी।'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में स्पाइडर मैन को मल्टीवर्स में कदम रखते दिखाया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को देखर कहा जा सकता है कि 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' में मिस्टीरियो की मौत के लिए दोषी ठहराए जाने से निराश और हर जगह कैमरों के साथ पीछा किए जाने पर, पीटर पार्कर फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद लेते दिखाई देंगे और समय को वापस करने और चीजों को वैसा ही बनाने का फैसला किया जैसा वह पहले हुआ करते थीं।
इसके साथ ही फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में और भी कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के आस-पास सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है। 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के दर्शक और स्पाइडर मैन के फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि एवेंजर्स एंड गेम में आइरन मैन की मौत के बाद यह दूसरी स्पाइडर मैन पर आधारित फिल्म है। वहीं बात करें स्पाइडर मैन किरदार की तो इसको मार्वल स्टूडियो के लिए पहले बार फिल्म निर्माता सैम राइमी ने लॉन्च किया था। अभिनेता टोबी मैग्वायर ने पहली बार स्पाइडर-मैन (2002), स्पाइडर-मैन 2 (2004) और स्पाइडर-मैन 3 (2007) में पीटर पार्कर की भूमिका अदा की था। इसके अलावा द अमेजिंग स्पाइडर-मैन (2012) और द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2 (2014) में एंड्रयू गारफील्ड स्पाइडर मैन बने।