Masoom Sequel: शेखर कपूर ला रहे 29 साल पहले आयी कल्ट क्लासिक फिल्म 'मासूम' का सीक्वल, जल्द होगा एलान
Shekhar Kapur To Direct Sequel of Masoom 80 के दशक में आई क्लासिक क्लट फिल्म मासूम का जादू एक बार फिर देखने को मिलेगा। बॉलीवुड डायरेक्टर शेखर कपूर मासूम का सीक्वल मासूम...द न्यू जनेरेशन लेकर आ रहे हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 06 Jun 2023 02:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shekhar Kapur To Direct Sequel of Masoom: 1983 में आई फिल्म मासूम शेखर कपूर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी। मासूम दर्शकों को इतनी पसंद आई कि रिलीज के कुछ दिनों में ही इसे कल्ट फिल्म का टैग दे दिया गया। अब शेखर कपूर ने मासूम का सीक्वल लाने की घोषणा की है।
शेखर कपूर ने फिल्म व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट की सफलता के बाद मासूम का सीक्वल बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही एक बार फिर वो निर्देशन की कमान संभालने जा रहे हैं। शेखर ने व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट के लिए विश्व भर में तारीफें पाई हैं।
सीक्वल के लिए एक्साइटेड शेखर
शेखर कपूर की इस सीक्वल फिल्म का नाम मासूम...द न्यू जनरेशन है। फिलहाल वो फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में बिजी हैं। शेखर जल्द ही अपनी इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। मासूम...द न्यू जनरेशन का काम आगे बढ़ाने के लिए वो अब तक कई मीटिंग भी कर चुके हैं।फिल्म की स्टारकास्ट
शेखर कपूर द्वारा निर्देशित मासूम 21 अक्टूबर 1983 को रिलीज हुई थी। फिल्म में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है।
क्या थी मासूम की कहानी ?
मासूम में इंदु और डीके की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी दो बेटियां पिंकी और मिन्नी के साथ दिल्ली में रहते हैं। इस बीच डीके को खबर मिलती है कि उसका एक बेटा राहुल भी है, जो उसे शादी के बाद अफेयर से हुआ था। राहुल के आ जाने से डीके और उसके खुशहाल परिवार की शांति भंग हो जाती है, क्योंकि डीके राहुल को अपने घर दिल्ली ले आता है।