रिलीज के बाद फ्लॉप हुई थी शोले, दोबारा शूटिंग के दौरान आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने पर एमबी शेट्टी ने छोड़ दी थी फिल्म
शोले बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट फिल्म मानी जाती है। अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र हेमा मालिनी और जया बच्चन सहित अन्य कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म से जुड़े कई फैक्ट्स हैं जिनमें से कुछ लोगों के सामने रखे गए हैं तो कुछ अनकहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे जो कि रमेश सिप्पी और एमबी शेट्टी के झगड़े से जुड़ा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्मों की जब भी बात होती है, तो उसमें रमेश सिप्पी की 'शोले' का जिक्र जरूर होता है। गब्बर को उसके किये की सजा देने के लिए बेताब ठाकुर बलदेव सिंह, जय और वीरू को इस काम की जिम्मेदारी देता है। गब्बर से ठाकुर का बदला लेने के दौरान दोनों की जिंदगी में जो ट्विस्ट और टर्न आते हैं और जिस खूबसूरती से इस फिल्म को दिखाया गया है, उस कारण आजतक इस मूवी को देखना लोग पसंद करते हैं।
बॉलीवुड की हिट फिल्म है शोले
15 अगस्त, 1975 में रिलीज हुई इस मूवी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी, जया बच्चन और धर्मेंद्र (Dharmendra) के करियर को ऊंची उड़ान दी थी। लेकिन इस फिल्म की मेकिंग में मेकर्स ने खून पसीना एक कर दिया था। शोले मूवी से जुड़ा हर एक बंदे ने इसे हिट बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। इतना कि एक सीन के लिए ही डायरेक्टर रमेश सिप्पी और स्टंट मैन एमबी शेट्टी का झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद ही एमबी शेट्टी ने शोले फिल्म से किनारा कर लिया था।
शोले फिल्म से गब्बर. फोटो क्रेडिट- फिल्म हिस्ट्री पिक्सफिल्मी दुनिया में एक दूसरे संग मनमुटाव कोई नई बात नहीं है। कई बार इन झगड़ों के कारण ही एक्टर या कास्ट का कोई अन्य हिस्सा फिल्म सेट को बीच में छोड़कर चला जाता है। ऐसा ही कुछ शोले के सेट पर एमबी शेट्टी के साथ हुआ था। इसका खुलासा उनके डायरेक्टर बेटे रोहित शेट्टी ने किया था।
चार दिन तक नहीं चली थी शोले
शोले फिल्म जब रिलीज हुई थी, तब चार दिन तक ये मूवी नहीं चली थी। किसी ने कारण बताया कि गब्बर की आवाज ठीक नहीं, तो किसी ने कहा कि अमिताभ बच्चन का फिल्म के अंत में मरना लोगों को रास नहीं आया। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म रिलीज होने तक वह बहुत बड़े स्टार बन गए थे। ऐसे में मेकर्स ने इसे दोबारा शूट करने का फैसला किया।
एमबी शेट्टी