Medha Shankar Struggle: बैंक में थे सिर्फ 257 रुपये, संघर्ष से टूट गई थीं... मेधा शंकर की कहानी है दिलचस्प
12th Fail से मशहूर हुईं Medha Shankr आज नेशनल क्रश बन गई हैं। पांच साल के संघर्ष के बाद मेधा को सिनेमा में पहचान हासिल की है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि कभी वह मुंबई में काम के लिए दर-दर भटक रही थीं और एक वक्त तो ऐसा था कि उनके अकाउंट में सिर्फ ढाई सौ रुपये पड़े थे।
संघर्ष पर छलका मेधा शंकर का दर्द
मेधा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह साल 2018 में मुंबई एक कलाकार बनने आई थीं, लेकिन इन सालों में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखा। एक दिन तो वह टूट भी गई थीं, उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 257 रुप लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। IMDb के साथ बातचीत में मेधा ने कहा-2020 दुनियाभर में कई वजहों से एक विनाशकारी साल रहा। यह साल मेरे लिए भी बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैं पूरी तरह टूट गई थी। मेरे अकाउंट में सिर्फ 257 रुपये थे।
मेधा शंकर को कैसे मिला था 12वीं फेल?
यूं तो मेधा शंकर ने अपने पांच साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म ने उनकी किस्मत चमका दी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसे यह फिल्म मिली थी। बकौल एक्ट्रेस,12वीं फेल मिलने में मुझे थोड़ा समय लग गया। मैंने मुंबई में बतौर एक्टर साल 2018 में करियर की शुरुआत की थी। साल 2022 में मैंने एक कास्टिंग एजेंसी में इस फिल्म के लिए पहली बार ऑडिशन दिया था। फिर मैंने विधु विनोद चोपड़ा और पूरी टीम के साथ स्क्रीन टेस्ट किया। विधु सर, विक्रांत और टीम के साथ अपने पहले स्क्रीन टेस्ट के दौरान मुझे दृढ़ विश्वास था कि यह भूमिका मेरे लिए ही है।