क्यों Meena Kumari के निधन पर नरगिस दत्त ने कहा था- 'मौत मुबारक हो'? वजह जानकर कांप उठेगा दिल
Meena Kumari Birth Anniversary आज यानी 1 अगस्त 2023 को हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रहीं मीना कुमारी की बर्थ एनिवर्सरी है। मीना का महज 38 साल की उम्र में लिवर सिरोसिस की वजह से निधन हो गया था। उस वक्त अपनी सबसे अच्छी दोस्त और मुंहबोली बहन के निधन पर नरगिस दत्त ने मौत की मुबारकबाद दी थी। जानिए इसकी वजह।
कैसे हुआ था मीना कुमारी का निधन?
पति से अलग हुईं तो मीना कुमारी इस तरह दर्द में डूबीं कि उन्होंने शराब का सहारा ले लिया और उन्हें शराब की लत लग गई। नतीजतन उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया। तमाम इलाज के बावजूद 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जब मीना का निधन हुआ तो कई सितारों ने शोक जताया, लेकिन सिर्फ नरगिस दत्त थीं, जिन्होंने कहा था, 'मौत मुबारक हो, मीना कुमारी।'क्यों नरगिस ने मीना कुमारी के लिए कहा था- मौत मुबारक?
इस सवाल का जवाब खुद नरगिस दत्त ने एक खत में दिया था। ‘ये उन दिनों की बात है- उर्दू मेमोरीज ऑफ सिनेमा लीजेंड्स' किताब में दर्ज नरगिस दत्त के खत में एक ऐसी बात लिखी थी, जिसे जानकर किसी का दिल पसीज जाएगा। नरगिस ने कहा था-"तुम्हारी बाजी (बहन) तुम्हें मौत मुबारकबाद दे रही है। मीना, मैं तुम्हें मौत की बधाई दे रही हूं और कहती हूं कि इस दुनिया में कभी मत आना।"
क्या घरेलू हिंसा की शिकार थीं मीना कुमारी?
नरगिस और मीना पड़ोसी हुआ करती थीं। नरगिस का कहना था कि शादी के बाद मीना के कमरे से हमेशा चीखने-चिल्लाने की आवाज आया करती थी। मीना को बुरी तरह पीटा जाता था। अपने खत में नरगिस ने आगे लिखा था-"मैंने एक रात मीना को गार्डन में हांफते हुए देखा। मैंने उनसे कहा कि आप आराम क्यों नहीं करतीं। आप बहुत थकी हुई लग रही हैं, तब उन्होंने कहा था- बाजी, आराम करना मेरी किस्मत में नहीं है। मैं बस एक बार ही आराम करूंगी। इसी रात मैंने मीना कुमारी के कमरे से मारमीट की आवाज भी सुनी थी। अगले दिन मैंने देखा कि उनकी आंखें सूजी हुई थीं।"
बता दें कि 33 साल के करियर में मीना ने 90 से ज्यादा फिल्में कीं, जो ज्यादातर हिट रहीं। मीना कुमारी ने 38 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज यानी 1 अगस्त 2023 को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं।"मैंने कमाल अमरोही के सेक्रेटरी बकार से पूछा- आखिर वे लोग मीना कुमारी को मारना क्यों चाहते हैं? मीना ने आप लोगों के लिए बहुत कुछ किया, आखिर वह कब तक ये सब करती रहेगी। तब सेक्रेटरी ने कहा- जब सही समय आएगा, हम उन्हें आराम करने देंगे।"