Move to Jagran APP

वो डायरेक्टर जिसने दिलीप कुमार और राज कपूर को लेकर बनाई पहली फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी सुपर डुपर हिट

सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपने करियर में एक साथ सिर्फ एक फिल्म में काम किया है। दोनों को एक साथ लाने वाले इकलौते डायरेक्टर ने एक ऐसी फिल्म बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया था।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 27 May 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
दिलीप कुमार और राज कपूर की पहली फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 75 साल पहले एक फिल्म आई, जिसमें हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज सितारे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आये। यह फिल्म थी 'अंदाज' जिसका निर्देशन महबूब खान (Mehboob Khan) ने किया था। वह इकलौते डायरेक्टर थे, जो दोनों सितारों को एक साथ एक फिल्म में लेकर आये थे।

छोटे-मोटे काम करते थे महबूब खान

9 सितंबर 1907 को जन्मे महबूब खान जब गुजरात से बॉम्बे आये तो उन्होंने फिल्म स्टूडियो में छोटे-मोटे काम किये। उस वक्त साइलेंट फिल्मों का चलन था। उन्होंने कुछ साइलेंट फिल्मों को असिस्ट भी किया। कुछ सालों तक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद महबूब ने नया फेज शुरू किया और उनकी पहली फिल्म थी 'अल हिलाल' (Al Hilal 1935)।

Mehboob Khan

फोटो क्रेडिट- IMDb

पहली हिट से बनाया इंडस्ट्री में रास्ता

फिर महबूब खान ने सागर मूवीटोन के बैनर तले बनी फिल्में 'एक ही रास्ता', 'अलीबाबा', 'औरत' और 'बहन' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। डायरेक्शन करने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया और अपने नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू किया। उनकी पहली म्यूजिकल ड्रामा 'अनमोल गाड़ी' हिट हुई तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिट फिल्मों की लाइन लगा दी। 

दिलीप और राज की इकलौती मूवी

महबूब खान वो इकलौते डायरेक्टर थे, जिन्होंने राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ फिल्म बनाई थी। 1949 में आई फिल्म 'अंदाज' (Andaz 1949) में नरगिस दत्त (Nargis Dutt) लीड रोल में थीं। महबूब ने मूवी का निर्माण और निर्देशन दोनों किया था। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। मूवी सुपर डुपर हिट साबित हुई थी।

Dilip Kumar Raj Kapoor Andaz Movie

फोटो क्रेडिट- फैन पेज (इंस्टाग्राम)

क्या थी फिल्म की कहानी?

'अंदाज' एक लव ट्रायंगल की कहानी पर आधारित फिल्म थी। मूवी में दोनों नरगिस दत्त से प्यार हो जाता है। 2 घंटे 22 मिनट की यह फिल्म और इसके गाने दर्शकों के दिल पर उतर गये थे। इस फिल्म के बाद महबूब की सफलता की गाड़ी भी बुलेट की स्पीड से निकल पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाईं।

Dilip Raj Kapoor movie Andaz

फोटो क्रेडिट- IMDb

यह भी पढ़ें- 'मैं भूखा रहकर मर जाना पसंद करूंगा...', Majrooh Sultanpuri को मंजूर नहीं था निर्माताओं के आगे हाथ फैलाना

महबूब खान की बेस्ट मूवीज

महबूब खान ने हिंदी सिनेमा को अपने चार दशक दिये हैं। उन्होंने दिलीप कुमार, राज कपूर, नरगिस, सुरैया, किशोर कुमार, अशोक कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म थी 'सन ऑफ इंडिया' (Mehboob Khan Last Movie Son of India) जो उनकी सक्सेसफुल फिल्म 'मदर इंडिया' के आधार पर बनी थी। 

एक नजर डालिये महबूब खान की बेस्ट फिल्मों की तरफ....

  • मदर इंडिया (Mother India 1957)
  • अंदाज (Andaz 1949)
  • द सेवेज प्रिंसेस (The Savage Princess 1952)
  • अनमोल गाड़ी (Anmol Ghadi 1946)
  • अमर (Amar 1954)
  • रोटी (Roti 1942)
  • हुमायूं (Humayun 1945)
  • वतन (Watan 1938)
  • अनोखी अदा (Anokhi Ada 1948)
यह भी पढ़ें- Saaransh के शूट से 10 दिन पहले इस एक्टर ने अनुपम खेर से छीन ली थी फिल्म, गुस्से में महेश भट्ट को दिया था श्राप