शराब के नशे में Millind Gaba ने जमकर किया हंगामा, हाथापाई पर भी उतरे? फैंस बोले-इनको बस फेम चाहिए
दारू पार्टी जिंदगी दी पौड़ी जैसे कई गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) का कंट्रोवर्सी से भी पुराना नाता रहा है। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के एक बयान पर अपनी बात रख वह पहले ही विवाद से घिर चुके थे। अब हंगामा करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख लोगों ने उन्हें लताड़ लगाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि सक्सेस अगर दिमाग पर हावी हो जाए, तो सितारों के नखरे भी बढ़ जाते हैं। ग्लैमर इंडस्ट्री से अक्सर स्टार्स की एक दूसरे संग लड़ाई और बहसबाजी की खबरें आती हैं, जिन्हें तूल बनते देर नहीं लगती। इसी कड़ी में फेमस सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) को लेकर एक खबर सामने आई है।
मशहूर सिंगर हैं मिलिंद गाबा
मिलिंद गाबा मशहूर पंजाबी सिंगर हैं। उन्होंने अपने कमाल के गानों के जरिये एक मजबूत फैन बेस तैयार किया है। हालांकि, वह जितने फेमस हैं, उतना ही विवादों से उनका नाता भी रहा है। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) के 'औकात' वाले बयान पर कमेंट कर वह सुर्खियों में आए थे। अब वह एक वायरल वीडियो को लेकर विवाद का हिस्सा बन गए हैं। इंस्टैंट बॉलीवुड की तरफ से मिलिंद गाबा का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि जो व्यक्ति हंगामा कर रहा है, वो मिलिंद गाबा है। यह हंगामा टी-सीरीज ऑफिस में होता बताया गया है। ये भी दावा किया जा गया है कि उन्होंने नशे की हालत में ये सब किया। हालांकि, जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। यह भी नहीं कहा जा सकता कि यह प्रमोशनल वीडियो है या सच।
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिलिंद ऑफिस के कर्मचारियों से कुछ बात कर रहे हैं। बातचीत के बीच अचानक वह उठते हैं और एक शख्स का कॉल पकड़ लेते हैं। इस बीच आसपास के लोग इस लड़ाई को रोकने की कोशिश करते हैं। किसी तरह मिलिंद को वहां के लोग बाहर ले जाते हैं। लेकिन फिर अचानक से गुस्से में मिलिंद उसी शख्स के पास आकर उसे धक्का देते हैं। यह भी पढ़ें: Tishaa Kumar के निधन से टूटी बहन तुलसी कुमार, फोटो शेयर कर लिखा- 'दुल्हन के लिबास में देखना चाहते थे'
हाथापाई की आई नौबत
इस बीच दोनों के भीतर हाथापाई की भी नौबत आ जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे को कुछ न कुछ बोलते हैं। वह क्या बोल रहे हैं, ये ऑडिबल नहीं है।