R Madhavan और मिनी माथुर की इस तस्वीर को देख पहचानना हुआ मुश्किल, करियर के शुरुआती दौर में दिखते थे ऐसे
पॉपुलर टीवी होस्ट मिनी माथुर को करियर के पुराने दिन याद गए। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर की फोटो शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस यंग नजर आ रही हैं और उनके साथ यंग आर माधवन भी दिखाई दे रही हैं। मिनी माथुर टीवी सेट पर बतौर होस्ट अपने पहले दिन की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिनी माथुर टीवी की दुनिया में जाना- माना नाम है। टीवी शो होस्ट करने के लिए उन्होंने खूब चर्चा बटोरी। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडियल ने उनके करियर में अहम रोल अदा किया। इस एक शो के लिए एक्ट्रेस सबसे ज्यादा जानी गईं। मिनी माथुर ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दौर की फोटो शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस यंग नजर आ रही हैं और उनके साथ यंग आर माधवन भी दिखाई दे रही हैं।
मिनी माथुर टीवी सेट पर बतौर होस्ट अपने पहले दिन की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।यह भी पढ़ें- 'दरोगा हप्पू सिंह' की निकली लॉटरी, 'शैतान' एक्टर R Madhavan संग करेंगे 'हिसाब बराबर'
मिनी को याद आए पुराने दिन
मिनी माथुर और आर माधवन की ये तस्वीर साल 1995 की है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जनवरी 1995। एक टीवी होस्ट के तौर पर टीवी सेट पर मेरा पहला दिन और कहानी इस तरह है। मैं बस एमबीए करके आई थी और जे वाल्टर थॉम्पसन (मॉडलिंग कंपनी) के साथ काम कर रही थी मैं उन दिनों पार्ट टाइम मॉडलिंग करती थी और दूरदर्शन हाल ही में भारत के पहले सैटेलाइट चैनल जी टीवी के लिए आया था।"
तोल मोल के बोल में मिला मौका
उन्होंने आगे कहा, "एक दिन, अचानक.. अब अब फेमस संजय रॉय ने मुझे भारत के पहले गेम शो तोल मोल के बोल में ऑडिशन के लिए बुलाया। पहले सीजन ने ऋतुराज सिंह को बेहद पॉपुलर बना दिया था और वो फिल्मों की ओर रुख कर रहे थे। उन्हें नए होस्ट की जरुरत थी और इसके लिए मुझे बुलाया था... मैं अपने ऑफिस वाले सलवार कमीज और पर्म्ड बालों में थी।"
View this post on Instagram
कैमरे से हो गया प्यार
सेलेक्शन होने पर एक्ट्रेस ने कहा, "ने नहीं सोचा था कि मुझे चुना जाएगा और मुझमें बस "ताजा पोस्ट ग्रेजुएट" वाला ओवर कॉन्फिडेंस था, इसलिए मैं थोड़ा भी घबराई नहीं थी, लेकिन जिस पल उन्होंने एक्शन कहा, मुझे सहजता महसूस हुई। कैमरा मेरा दोस्त था, इसने मुझे कभी नहीं डराया। मैं इसके साथ चैट कर सकती थी, इस पर बात नहीं कर सकती थी। ये मेरे लिए घर जैसा था।"यह भी पढ़ें- सेंसर बोर्ड से पास होने के बावजूद रिलीज नहीं हो सकी थी R Madhavan की पहली फिल्म, फिर RHTDM से किया डेब्यू