Move to Jagran APP

Mirzapur का ये स्टार बनेगा सनी देओल की Lahore 1947 का हिस्सा, आमिर खान की फिल्म में आ चुका है नजर?

गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल आने वाले समय में कई मूवीज में दिखेंगे उनमें से एक फिल्म लाहौर 1947 है। इस मूवी की स्टार कास्ट को लेकर बीते समय में सुर्खियां काफी तेज हैं। हाल ही में इस मूवी में प्रीति जिंटा की एंट्री होने की जानकारी सामने आई। अब खबर है कि मिर्जापुर वेब सीरीज का ये कलाकार भी लाहौर 1947 में नजर आ सकता है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 22 Feb 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
सनी देओल की फिल्म में दिखेगा ये एक्टर (Photo Credit-Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल ने बीते साल डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 से धमाकेदार वापसी की। इस मूवी की अपार सफलता के बाद सनी के झोली में कई फिल्में आई हैं, उनमें से एक आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) है।

इस मूवी की स्टार कास्ट को लेकर बीते दिनों से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। ऐसे में अब इस फिल्म में वेब सीरीज मिर्जापुर के एक एक्टर की एंट्री को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कि वो कौन सा अभिनेता है जो सनी देओल (Sunny Deol) की लाहौर 1947 में दिख सकता है।

लाहौर 1947 का हिस्सा बन सकता है ये कलाकार

गदर 2 के बाद फिल्म लाहौर 1947 सनी देओल की एक और बड़ी फिल्म मानी जा रही है। गदर 2 की बंपर सक्सेस के बाद इसका एलान किया गया, तब से सनी की ये मूवी चर्चा में बनी हुई है। इस बीच लाहौर 1947 की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में प्राइम वीडियो वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर अली फजल अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।

इस वेब सीरीज के बाद अली की पॉपुलैरिटी काफी अधिक बड़ी है और एक मंजे हुए कलाकार के तौर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि अली फजल इससे पहले आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 3 इडियट्स में भी दिखाई दे चुके हैं।

जानिए अब तक क्या है लाहौर 1947 की स्टार कास्ट

अली फजल का नाम सामने आने के बाद एक बार फिर से सनी देओल की लाहौर 1947 सुर्खियों में आ गई है। सनी के अलावा अब तक इस मूवी के लिए प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह और मोना सिंह के नाम पर भी चर्चा हो चुकी हैं।

हालांकि इस स्टार कास्ट को तब तक फाइनल नहीं माना जा सकता, जब तक मेकर्स इसकी आधिकारिक पुष्टि न कर दें।

ये भी पढ़ें- 'लाहौर 1947' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को 24 घंटों में मिली जमानत, वकील ने बताई चेक बाउन्स केस की पूरी सच्चाई