Tom Cruise ही नहीं, ये एक्टर्स भी खुद करते हैं स्टंट्स, हॉलीवुड को चुनौती देता है बॉलीवुड का 'कमांडो'
Mission Impossible 7 Tom Cruise फिल्मों में एक्शन स्टंट दर्शकों को काफी प्रभावित करते हैं। मगर पर्दे पर जो स्टंट बेहद सहज और संतुलित लगते हैं उसके पीछे कलाकारों की काफी मेहनत होती है। एक जमाना था जब जोखिम भरे दृश्यों को करने के लिए बॉडी डबल रहता था। यह प्रैक्टिस बॉलीवुड से हॉलीवुड तक है मगर इनके बीच कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो अपने स्टंट खुद करते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 10 Jul 2023 05:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म सीरीज एक्शन-स्टंट्स के लिए चर्चा में रहती है। टॉम हॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो अपनी फिल्मों में खुद स्टंट करते हैं। बॉलीवुड में भी तमाम कलाकार ऐसे हैं, जो अपने एक्शन और स्टंट्स से चौंक देते हैं। मिशन इम्पॉसिबल 7 बुधवार को रिलीज हो रही है।
जैकी चैन
खुद स्टंट करने वाले कलाकारों में लीजेंड्री एक्टर जैकी चैन का नाम भी आता है। अपने मार्शल आर्ट्स और एक्शन कोरियोग्राफी के लिए प्रसिद्ध जैकी चैन ना सिर्फ अपने स्टंट्स खुद करते हैं, बल्कि वे उन्हें खुद डिजाइन भी करते हैं। साल 1998 में रिलीज चैन की मूवी ‘रश आवर’ इसका एक उदाहरण है। तेज रफ्तार ट्रक के नीचे रोलर स्केटिंग करने की बात आए तो एक ही नाम आता है- जैकी चैन।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में अगर स्टंट करने की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का ही आता है। खिलाड़ी 420 से लेकर सूर्यवंशी तक अक्षय कुमार के हैरतंगेज स्टंट्स हर किसी को चौंका देने वाले होते हैं। उन्होंने अपनी एक फिल्म ‘कमबख़्त इश्क’ में एक स्टंटमैन का किरदार भी निभाया था। वहीं, प्राइम वीडियो की एक इवेंट में अक्षय कुमार के फायर स्टंट के कारण, उन्हें अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से डांट तक सुननी पड़ गई थी।
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ का खिताब पाने वाले ऋतिक रोशन भी इस रेस में शामिल हैं। ‘बैंग-बैंग’ के नेक्स्ट लेवल स्टंट्स हो या ‘वॉर’ मूवी के स्टंट हो, ऋतिक अपने एक्शन सींस को परफेक्ट बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं, इन्हीं स्टंट्स के कारण उनके सिर में चोट तक लग गई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ गई थी।